MP Temperature: अप्रैल की शुरुआत में ही पूरा मध्य प्रदेश प्रचंड गर्मी की चपेट में है. भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. प्रदेश में अप्रैल महीने में तेज गर्मी ने बीते 05 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं अब मध्य प्रदेश में गर्मी का रिकॉर्ड टूट रहा है. मौसम विभाग ने इस बात के संकेत दिए हैंं कि पूरे अप्रैल मई के महीने आसमान आग उगलेगा, मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस बार तापमान 49 से 50 डिग्री पहुंच सकता है.
घरों से अभी से निकलना मुश्किलअप्रैल महीने की शुरुआत से ही में आसमान से आग बरस रही है. लोगों का घरों से अभी से निकलना मुश्किल हो रहा है. तेज धूप से हेल्थ इश्यू भी हो रहे है. लोगों का कहना है उम्मीद नहीं थी कि अप्रैल की शुरुआत में ही भीषण गर्मी की शुरुआत हो जाएगी.
प्रदेश के 16 शहरों में तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पारप्रदेश में अगर तापमान की बात की जाए तो प्रदेश के 16 से ज़्यादा शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार हो चुका है, प्रदेश भर में सबसे गर्म रहे तीन शहर रतलाम, श्योपुर, शिवपुरी में तापमान 42.6 डिग्री रहा जबकि प्रदेश की राजधानी भोपाल के पड़ोसी जिले नर्मदापुरम में तापमान 42.2 डिग्री, खजुराहो में तापमान 42 डिग्री इसके साथ ही सागर, उज्जैन, और गुना में तापमान 41 डिग्री तक दर्ज किया गया .
शीतल पेय पदार्थों की दुकानों में बढ़ रही है भीड़लोग गर्मियों से परेशान हैं, ऐसे में अब नींबू पानी शिकंजी जैसे शीतल पेय पदार्थों की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है. लोगों का कहना है कि खुद को हाइड्रेट रखने के लिए और गर्मी में सुकून के लिए नींबू पानी और शिकंजी का सहारा ले रहे हैं. दुकानदार भी अचानक लोगों की बढ़ती संख्या के पीछे एकदम से बड़ी हुई गर्मी को कारण मानते हैं.
चिलचिलाती धूप के चलते लोग बाजारों में तस्वीर बदल गई है. दुकानों के बाहर चादर डालकर धूप से बचाव किया जा रहा है. बाजार में खरीददारी करते लोगो का बुरा हाल है. स्कूली बच्चे छाता का सहारा ले रहे है. लोग अब प्रचंड गर्मी के चलते दिन में निकलने से बच रहे है.
मौसम विभाग ने जारी की हीट वेव की चेतावनीमौसम विभाग में साइंटिस्ट डायरेक्टर वेद प्रकाश का कहना है कि बीते सालों के मुकाबले इस बार गर्मी के रिकॉर्ड टूटे है. अप्रैल के दूसरे हफ्ते और मई में तापमान 49 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है. प्रदेश के कुछ हिस्सो में लू का अलर्ट है. भिंड, मुरैना, ग्वालियर और दतिया सहित कुछ जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है.