MP Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं पर बीजेपी दबाव डाल रही है. दबाव में नहीं आनेवाले नेताओं पर छापे की कार्रवाई हो रही है. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस विधायक नीलेश उइके के प्रकरण से समझा जा सकता है. बीजेपी के आगे नहीं झुकने वाले आदिवासी विधायक नीलेश उइके पर छापे डाले गये. विधायक के आवास, निर्माणाधीन भवन, खेत खलिहान और अन्य स्थानों पर कार्रवाई की गयी. घंटों तलाशी में प्रशासन को कुछ नहीं मिला.


कांग्रेस नेताओं पर दबाव डाल रही बीजेपी-कमलनाथ


कमलनाथ ने कहा कि साफ है कि बीजेपी प्रशासन का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है. उन्होंने कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए नीलेश उइके के साथ एकजुटता दिखायी. कमलनाथ ने कहा कि सभी कार्यकर्ता नीलेश उइके के साथ हैं.


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को बीजेपी के दमन और उत्पीड़न का एकजुट होकर मुकाबला करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि बिना डरे जनता के सामने जायें. छिंदवाड़ा की जनता इस तरह के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी.







'दमन और उत्पीड़न का एकजुट होकर मुकाबला करें'


उन्होंने उम्मीद जतायी कि विजय सत्य की होगी. बता दें कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट बीजेपी के नाक का सवाल बन गयी है. कमलनाथ के गढ़ को भेदने की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने दमखम लगा दिया है. मोदी लहर में भी बीजेपी कांग्रेस के कब्जे से छिंदवाड़ा सीट नहीं छिन पायी थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. नकुलनाथ का मुकाबला बीजेपी के बंटी साहू से है. कमलनाथ परिवार बेटे को जिताने के लिए मैदान में उतरा हुआ है. पहले चरण में छिंदवाड़ा समेत छह सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा. दो दिन बाद 17 अप्रैल की शाम पहले चरण का चुनावी शोर थम जाएगा.  


Kamal Nath News: कमलनाथ के छिंदवाड़ा स्थित घर पर पहुंची पुलिस, इस मामले में पूर्व CM से होगी पूछताछ