Bhopal News: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ ही देशवासियों और सनातन प्रेमियों का वर्षों का इंतजार और सपना पूरा हो गया है. 22 जनवरी को देशभर में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया और राम ज्योति से पूरा देश रौशन हुआ था. इस तरह जनवरी 2024 का दिन इतिहास के पन्ने पर दर्ज हो गया. अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ ने सोमवार (5 फरवरी) को 4 करोड़ 30 लाख राम नाम पत्रकों का पूजन कर अयोध्या के लिए रवाना किया है.


दरअसल अयोध्या के भव्य और दिव्य मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर छिंदवाउ़ा में कांग्रेस और मारुति नंदन सेवा समिति ने राम नाम पत्र लेखन शुरू किया था. इसमें चार करोड़ 30 लाख राम नाम पत्रक भरे गए थे, इन्हें आज पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने पूजा अर्चना कर अयोध्या के लिए रवाना किया है. 4 करोड़ 30 लाख राम पत्रकों की पूजा अर्चना के दौरान नर्मदा नदी के जल से सिंचित किया गया, इसके बाद ट्रक में रखकर रवाना किया. अयोध्या में इन पत्रों को पहले प्रभु श्री राम के चरणों में अर्पित किया जाएगा, उसके बाद सरयू नदी में इनका विसर्जन किया जाएगा. 


सांसद नकुलनाथ ने की यह अपील


क्षेत्रीय सांसद नकुलनाथ ने लोगों से अयोध्या जाने की अपील की है. चौरई के सिरेगांव में आयोजित राम चरित मानस सम्मेलन के दौरान सांसद नकुलनाथ ने कहा कि मैं आप सभी श्रद्धालु भक्तों से आग्रह करना चाहता हूं कि आप जल्द से जल्द अयोध्या जाएं और प्रभु श्री राम के दर्शन करें. उन्होंने कहा कि हम पर हमेशा विपक्षी पार्टी धार्मिक ना होने का आरोप लगाते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि 12 साल पहले हमने सिमरिया में सबसे बड़ा विशाल हनुमान मंदिर बनवाया है. सांसद नकुल नाथ की अपील का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


बता दें कि 22 जनवरी को हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से हे देशभर के राम भक्त अयोध्या नगरी पहुंच रहे हैं. वह सभी रामलला की दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. साथ अब तक कई राजनेता भी अयोध्या पहुंच चुके हैं. अब एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने पत्रकों का पूजा कर के अयोध्या के लिए रवाना किया है. साथ ही उनके बेटे सांसद नकुलनाथ ने भी पूजा अर्चना कर अयोध्या के लिए रवाना किया है. नकुलनाथ ने अपने लोगों और राम भक्तों को अयोध्या जाने की अपील भी की है.    


ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में प्लेटफार्म पर नहीं मेन लाइन पर रोकी जा रही ट्रेन, जान जोखिम में डालकर सवार हो रहे यात्री