MP Exit Polls 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुए और अब प्रदेश की जनता को इंतजार है नई सरकार का. प्रदेश की जनता ये जानने के लिए उत्सुक है कि इस बार सत्ता में कौन सी पार्टी आने वाली है. क्या बीजेपी फिर राज कायम कर पाएगी या फिर कांग्रेस को मौका मिलेगा? वहीं, अगर बात रीजनवार करें तो एबीपी-सीवोटर एग्जिट पोल के अनुसार, 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में 62 सीमांत सीटें ऐसी हैं जो सरकार गठन के लिए महत्वपूर्ण हो सकती हैं.


राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों में से 62 सीमांत सीटें हैं, जहां सत्ता समर्थक और सत्ता विरोधी कारक दो संभावनाओं को जन्म देते हैं. परिदृश्य एक में, अगर सभी बॉर्डर वाली सीटें सत्ता विरोधी हो जाती हैं, तो कांग्रेस को 153 से 165 सीटें, बीजेपी को 60 से 72 सीटें, बसपा को 0 से 4 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि अन्य को 0 से 5 सीटें जीतने का अनुमान है.


सीमांत सीटें अगर सत्ता के पक्ष में हों तो
वहीं, अगर यह परिदृश्य बदलता है, यानी अगर सीमांत सीटें सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में होती हैं तो कांग्रेस को 96 से 108 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी के पास 117-129 सीटें आ सकती हैं. बसपा को 0 से 4 सीटें और अन्य के पास 0 से 5 सीटें आने का अनुमान है.


3 दिसंबर को आएगा चुनाव का रिजल्ट
एग्जिट पोल के अनुसार, समान वोट शेयर के भीतर 62 सीमांत सीटों में से, कांग्रेस 23 सीटें जीत सकती है, जबकि बीजेपी को 34 सीटें जीतने का अनुमान है. इसके बाद 3 सीटें अन्य और 2 सीटें बसपा को मिलेंगी. जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान हुआ था और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.


यह भी पढ़ें: MP Exit Polls: 2024 के लिए एमपी में रेस से बाहर हुए ये राजनीतिक दल? Exit Polls के आंकड़े दे रहे ये संकेत