MP Exit Poll Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में 230 सीटों के लिए एग्जिट पोल के आंकड़े आ चुके हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, 230 सीटों में से 113-137 सीटें कांग्रेस के खाते में आती दिख रही हैं. वहीं, 88-112 सीटें बीजेपी के पास जा सकती हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि प्रमुख दल बीजेपी-कांग्रेस के अलावा अन्य बड़े दल, जैसे आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी आदि इस बार मध्य प्रदेश में कैसे और किसका खेल बिगाड़ सकती हैं? एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों में पाया गया है कि एमपी की केवल 2 से 8 सीटें ऐसी हैं, जो अन्य दलों के खातों में जा सकती हैं. 


वहीं, टीवी-9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट का अनुमान है कि बीजेपी को प्रदेश में 106-116 सीटें मिलेंगी औऱ कांग्रेस के पास 111-121 सीटें आ सकेंगी. यहां बसपा और सपा का को शून्य सीटों पर दिखाया गया है. वहीं, अन्य के पास 0-6 सीटें जाती दिख रही हैं.


रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज ने बीजेपी को 118-130 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं, एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस के पास 97-107 जाती दिख रही हैं. इनके हिसाब से, बसपा और सपा का खाता यहां भी खुलता नहीं दिख रहा. 


टुडे चाणक्या के एग्जिट पोल में कांग्रेस के आंकड़े कुछ अलग बता रहे हैं. इसमें कांग्रेस को 74 सीटें मिलने का अनुमान है, जिसमें प्लस माइनस 12 सीटें हो सकती हैं. इसके अलावा, 151 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं. यहां भी समाजवादी पार्टी औऱ बहुजन समाज पार्टी के पास एक भी सीट आती नहीं दिख रही. अन्य के पास 5 सीटें जा सकती हैं. 


सीएनएक्स के एग्जिट पोल में कांग्रेस के खाते में 111 सीटें तो बीजेपी के पास 116 सीटें आती दिख रही हैं. यहां भी बसपा-सपा को एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिलती दिख रही. वहीं, अन्य के पास पांच सीटें जा सकती हैं. 


यह भी पढ़ें: MP Exit Poll Results 2023: मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल पर सामने आया कमलनाथ का बयान, जानें पूर्व सीएम ने क्या कहा?