Madhya Pradesh EXIT POLL 2023: मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को मतदान किया गया. चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े आ चुके हैं. वहीं अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं. जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा कि प्रदेश में इस बार किस पार्टी की जीत हो रही है और एग्जिट पोल के नतीजे किस पार्टी के खिलाफ हैं.


एबीपी न्यूज़ के सी वोटर एग्जिट पोल के बाद सभी की निगाहें मध्य प्रदेश के दिग्गजों नेताओं के पर टिकी हैं. सभी के जहन में यही है कि ये दिग्गज नेता जिस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहां की हवा किस तरफ बह रही है. आइए जानते हैं कि एग्जिट पोल में सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ का सियासी हाल क्या है.


बता दें कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के महाकौशल सीट से कमलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. तो वहीं प्रदेश के सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के बुधनी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मध्य प्रदेश का बुधनी सीट भोपाल रीजन के अंदर आता है. एग्जिट पोल के नतीजों पर नजर डाले तो भोपाल रीजन में बीजेपी बढ़ बनाए दिख रही है. यहां बीजेपी को 48 फीसदी वोट मिले हैं. तो वहीं भोपाल रीजन में कांग्रेस को 41 फीसदी ही वोट मिल पाए हैं.  एबीपी न्यूज़ के सी वोटर के मुताबिक भोपाल रीजन में बीजेपी को 18-22 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 3-7 सीटें आ सकती हैं. वहीं अन्य को 0 से 1 सीटें मिल सकती है.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply


क्या अपने गढ़ में जीत पाएंगे कमलनाथ? 


कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ भी अपने गढ़ में शानदार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. साल 2018 के चुनाव की तरह इस बार भी महाकौशल इलाके में कमलनाथ का जादू बरकरार है. एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के एक्जिट पोल में महाकौशल में कांग्रेस फिर से बढ़त लेती नजर आ रही है.ओपिनियन पोल के मुताबिक महाकौशल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच वोटों का अंतर भी तीन प्रतिशत का है,जो मध्य प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता की चाबी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है. एग्जिट पोल के नतीजों पर नजर डाले तो को महाकौशल रीजन में कांग्रेस को 22 से 26 सीटें मिलने की संभावना है. तो वहीं बीजेपी को 16 से 20 सीटें मिल सकती हैं और अन्य के खाते में 0 से 1 सीटें जा रहे हैं.


एग्जिट पोल में किसको मिला कितना वोट?


पूरे मध्य प्रदेश की बात की जाए तो एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के एक्जिट पोल के अनुसार  कांग्रेस सत्ता में वापस आती दिख रही है. इस एक्जिट पोल में कांग्रेस को 118 से 130 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं बीजेपी को 99 से 111 सीटों पर सिमटती दिख रही है. बीएसपी,समाजवादी पार्टी,आम आदमी पार्टी और निर्दलीयों को दो से आठ सीटें मिल सकती हैं. सीधे मुकाबले में कांग्रेस को 44% और बीजेपी को 42% वोट मिलते नजर आ रहे हैं. 14% वोट अन्य के खाते में जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: MP Exit Polls Result 2023: चंबल से लेकर भोपाल, मालवा से लेकर निमाड़ तक किस पार्टी का कितना है दबदबा? पढ़ें एग्गिज पोल के आंकड़े