MP Exit Poll Results 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों के लिए मतदान किया गया. चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज़ के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. मध्य प्रदेश में इस बार 74 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इस बार के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला माना जा रहा है. वर्तमान में यहां बीजेपी की सरकार है. एग्जिट पोल्स के मुताबिक प्रदेश में कांग्रेस को 118-130 मिल सकती है, तो बीजेपी को 99-111 तो वहीं अन्य को 0-2 मिलने की संभावना हैं. 


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैंने पहले ही कहा था कि मध्य प्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है, बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी. एग्जिट पोल जो कह रहा है वो लगभग जन भावनाएं हैं और हम बहुमत से जीत रहे हैं". मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है और बीजेपी प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के प्रति प्रेम, उनका नेतृत्व, केंद्रीय गृहमंत्री की रणनीति, जेपी नड्डा की मार्गदर्शन, बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत और हमारी सरकार की अनेकों योजनाएं, जिसने जनता की जिंदगी बदली है और विकास ये साफ बताते थे कि बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी. 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply


एग्जिट पोल पर बोले सीएम शिवराज


बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2018 के चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें मिली थी, जबकि बीजेपी 2018 के चुनाव में 109 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थी. वहीं बीएसपी ने 2 सीटें जीती थी. इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने 1 और निर्दलीय ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी.  वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस को 40.89 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं बीजेपी पर 41.02 फीसदी लोगों ने भरोसा जताया था. इसके अलावा बीएसपी को 5.01, सपा को 1.30 और निर्दलीय को 5.82 परसेंट मत मिले थे. 


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई दिग्गज नेता एग्जिट पोल के खिलाफ दिखे और इसे नहीं मानने की बात कही, वहीं कई ऐसे भी नेता हैं जिन्होंने एग्जिट पोल आने पर खुलकर बात की. एग्जिट पोल के मुताबिक प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है. तो वहीं दूसरी सबसे पार्टी के तौर पर बीजेपी दिख रही है लेकिन इस सबके के बाद प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात की और कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बना रही है. 


ये भी पढ़ें: MP Exit Poll 2023 LIVE: एमपी में एग्जिट पोल के फाइनल आंकड़े, जानें कुल 230 सीटों में किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें?