MP Exit Poll 2023 Highlights: मध्य प्रदेश में किसके हाथ में होगी सत्ता की चाबी? हैरान करने वाले हैं एग्जिट पोल के आंकड़े?

ABP Cvoter MP Exit Poll 2023 Highlights: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे, लेकिन इसके पहले आप देख सकते हैं एबीपी-सीवोटर के सर्वे में नतीजों से पहले के रुझान.

एबीपी लाइव Last Updated: 30 Nov 2023 10:14 PM

बैकग्राउंड

ABP Cvoter MP Exit Poll 2023 Highlights: मध्य प्रदेश के चुनावी रण में 2,534 उम्मीदवार राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनकी किस्मत का फैसला यूं...More

ABP Cvoter MP Exit Poll Live: एग्जिट पोल के आंकड़ों पर क्या बोलीं बीजेपी सांसद साध्‍वी प्रज्ञा?

बीजेपी सांसद साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा-बीजेपी सभी राज्यों में सरकार बना रही है. संघर्ष स्पष्ट है.लोगों ने बीजेपी के काम के लिए वोट किया है. जनता ने काम देखा है इसलिए बीजेपी जीत रही है क्योंकि बीजेपी ने काम किया है.