MP News:  मध्य प्रदेश में कमलनाथ (Kamal Nath) की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार समेत अलग-अलग राज्यों की सरकारों को नाजायज तरीके से गिराने का आरोप भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने मंगलवार को कहा कि दूसरे लोग छोटी-मोटी चोरी करते हैं, लेकिन बीजेपी राज्यों की चुनी हुई सरकारें गिराने के लिए बड़े डाके डालती है.


खरगे ने सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के इंदरगढ़ कस्बे में कांग्रेस की चुनावी सभा में कहा, ‘‘वर्ष 2018 में आपने (मतदाताओं ने) मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई. इन्होंने (बीजेपी) कांग्रेस के विधायकों को लालच देकर एक स्थान पर ले जाने के बाद उन्हें रिश्वत दी और यह सरकार गिरा दी.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने इस तरह केवल मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में भी चोरी की सरकार बनाई. खरगे ने कहा, ‘‘बाकी लोग छोटी-मोटी चोरी करते हैं, पर बीजेपी के लोग सरकारें बदलने के लिए बड़े-बड़े डाके डालते हैं.’’


पैर धोने से कुछ नहीं होगा, गरीबी हटाइए- खरगे
कांग्रेस नेता ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक शख्स द्वारा एक आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करने की घटना को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘‘बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिखावे के लिए इस व्यक्ति के पैर धोए, लेकिन पैर धोने से कुछ नहीं होगा. इस व्यक्ति की गरीबी हटाइए, उसके पेट को खाना, तन को कपड़ा और उसे रहने को मकान दीजिए.’’ खरगे ने दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जातिगत जनगणना की मांग का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार आने पर हम जातिगत जनगणना जरूर कराएंगे जिसका समाज के सभी तबकों को लाभ होगा. चंद लोग जनता को भड़का रहे हैं कि इस तरह की गिनती का फायदा केवल कुछ ही वर्गों को होगा.’’


चुनिंदा लोगों को बांट रहे नियुक्ति पत्र- खरगे
वहीं, खरगे ने देश में कथित रूप से 30 लाख सरकारी पद खाली रहने पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि इन ओहदों पर केवल 10,000 से 20,000 लोगों की भर्तियां की जा रही हैं और दिखावे के लिए बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित करके चुनिंदा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-  MP Election 2023: छतरपुर में कांग्रेस पर भड़के सीएम योगी, कहा- ' इन्हें यूपी की जनता ने बहुत नजदीक से समझा इसलिए मात्र 2...'