MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार फिलहाल अपने अंतिम दौर से गुजर रहा है. यहां 17 नवंबर को मतदान होने वाला है. इसे ध्यान में रखते हुए धुआंधार चुनाव प्रचार जारी है. बीजेपी के दिग्गज नेता राजस्थान और मध्य प्रदेश के दौरे कर रहे हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के छतरपुर में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान वे कांग्रेस पर हमलावर नजर आए. उन्होंने आरोप लगाया ''कांग्रेस ने विकास के लिए कुछ नहीं किया बल्कि यह पार्टी बोझ के समान है. ''
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस देश के लिए, जनता के लिए, एक गरीब के लिए, एक नौजवान के लिए, एक किसान के लिए, माताओं और बहनों के लिए समस्या है और इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए चुनाव सबसे अच्छा अवसर है. पिछले 20 वर्षों में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य मे उभरने में मदद की."
मुख्यमंत्री योगी ने कहा-'केदारपूरी का पुनरुद्धार क्या कांग्रेस के लोग कर पाते? क्या राम मंदिर के निर्माण का कार्य कांग्रेस कर पाते?. जब इनको ये कर ही नहीं पाना है हमारी आस्था को सम्मान ही नहीं दे पाना है विकास ही नहीं कर पाना है तो कांग्रेस को हम चुने ही क्यों. उन्होंने कहा ''कांग्रेस एक बोझा बन चुकी है, अपने-अपने बोझा बन चुकी है, देश के लिए, गरीब के लिए. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. वहां 25 करोड़ की आबादी है और कांग्रेस के सदस्य मात्र दो हैं. बसपा का एक सदस्य है. उन्होंने कहा कि यानी इन दोनों पार्टियों को उत्तर प्रदेश की जनता ने बहुत नजदीक से समझा है. उन्होंने मध्य प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने एमपी को बीमारू राज्य की श्रेणी से निकालने का काम किया है और लाडली बहना योजना ने तो कमाल कर दिया है यहां के बहनों के लिए.
वहीं आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटेर विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक सभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा, "गरीबों के लिए, गरीबों के घर में बिजली हो, रसोई गैस हो या आयुष्मान भारत कार्ड हो... डबल इंजन की सरकार ने दिया है"
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव के अंतिम चरण में बीजेपी ने झोंकी ताकत, पीएम मोदी कल इंदौर में करेंगे रोड शो