MP Electons 2023: मज्य प्रदेश में कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने बातचीत की. कांग्रेस नेता कहा कि, 4000 दावेदारों ने 230 विधानसभा सीटों के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने राजनीतिक जीवन में एक भी ऐसा दावेदार नहीं मिला जिसने कहा है कि वह चुनाव हार सकता है. सभी ने अपनी जीत का दावा कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पहली बार टिकट देने का क्राइटेरिया भी सबको बता दिया. 


कांग्रेस के 144 प्रत्याशी मैदान में उतरने के बाद अब दूसरी सूची को लेकर मंथन चल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में दावा किया है कि नवरात्रि के दौरान ही दूसरी सूची भी जारी कर दी जाएगी. हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि दूसरी सूची में भी पूरे नाम तय नहीं हो पाएंगे संभावना है की तीसरी सूची में सभी उम्मीदवारों का फैसला हो जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि इस बार 230 विधानसभा सीटों के लिए 4000 से ज्यादा दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की. सभी दावेदार खुद की जीत के अलग-अलग दावे पेश करते रहे मगर पार्टी ने अपने क्राइटेरिया के तहत टिकट वितरण किया है. उन्होंने कहा है कि दावेदारों को जीत के सभी पैमाने पर देखने के बाद नाम तय किए गए हैं. 


'24000 से हारने वाले ने भी दर्ज कराई जीत'


जब कमलनाथ से पूछा गया कि 10000 से ज्यादा वोटो से हारने वाले प्रत्याशियों को भी इस बार मैदान में उतार दिया गया है तो कमलनाथ ने इसका सीधा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में एक प्रत्याशी 24000 वोटो से हार गया था. बाद में उसने 25000 वोटो से जीत दर्ज कराई. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्याशी को टिकट देने से पहले हार को लेकर भी मंथन किया गया. यदि कहीं पर त्रिकोणी मुकाबला रहा और दूसरे राजनीतिक दलों ने कांग्रेस के वोट काट दिए तो इस बार उन बातों को ध्यान में रखकर भी टिकट वितरण किया गया है. हार के कई और कारण हो सकते हैं जिन्हें ध्यान में रखकर टिकट वितरण किया जाना ही सही निर्णय होता है.


मुझे लड़ने का शौक और हार का डर नहीं- कमलनाथ


कमलनाथ ने पहले चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जाहिर की थी मगर बाद में जब उनका नाम छिंदवाड़ा से सामने आ गया तो इस मामले में उन्होंने सफाई भी दे दी. कमलनाथ ने कहा कि मुझे चुनाव लड़ने का कोई शौक नहीं है, लेकिन कुछ लोग यह भ्रम फैला रहे थे कि वे डर की वजह से चुनाव छोड़कर भाग रहे हैं. इसी भ्रम को तोड़ने के लिए उन्होंने कहा कि वे लड़ने को तैयार है.


'जिन्हें संगठन ने रजामंदी दी उन्हें ही ज्वाइन कराई कांग्रेस'


बीजेपी और अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्पष्टीकरण दे दिया है. उन्होंने कहा है कि जहां पर कांग्रेस संगठन रजामंदी दी है वहीं पर दूसरे दलों से आए नेताओं को कांग्रेस ज्वाइन कराई गई है. उन्होंने यह भी कहा कि कई स्थानों पर संगठन ने सहमति नहीं दी, जिसके बाद कांग्रेस में आना चाह रहे नेताओं को रोक दिया गया है. कांग्रेस ज्वाइन करने का फैसला संगठन ही ले रहा है.



यह भी पढ़ें: Congress Candidate List: कांग्रेस की सूची पर मचा बवाल, प्रदेश भर में इस्तीफे, पुतला दहन और प्रदर्शन का दौर