Kamal Nath Congress CM Face: कांग्रेस मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अपने सीएम फेस का खुलासा नहीं कर रही है. पवन खेड़ा (Pawan Khera) जैसे नेता जहां यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि पार्टी चेहरे पर नहीं बल्कि मुद्दे पर लड़ेगी. वहीं कुछ नेता सीएम फेस को लेकर कांग्रेस (Congress) के ही नेता एक-दूसरे पर वार-पलटवार करने में लगे हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma), पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) के नाम को लेकर आपस में उलझे हुए हैं.


गोविंद सिंह ने कहा था कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है और जनता जिसको चुनेगी वह विधायक बनेगा और विधायक जिसे चुनेगा वह सीएम बनेगा. अभी जो जिसका समर्थक है, वह उसका नाम ले रहा है. उनका यह बयान लगता है पूर्व मंत्री सज्जन सिंह को नागवार गुजरा. सज्जन सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा कि कमलनाथ ही सीएम का चेहरा होंगे, और यह ऑन रिकॉर्ड हैं. इतना ही नहीं सज्जन सिंह ने आगे कहा, 'क्या उनको नेता प्रतिपक्ष विधायकों ने चुना है? वह वरिष्ठ थे तो सभी ने मान लिया और सहमति दे दी. मेरा उनसे इतना कहना है कि वह दूसरों के साथ वैसै ही व्यवहार करें जैसे वह खुद के लिए चाहते हैं. पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने यह फैसला किया है कि हम कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.' 


सज्जन सिंह के पलटवार पर गोविंद सिंह की सफाई
सज्जन सिंह वर्मा के तीखे बोल सुनने के बाद गोविंद सिंह ने भी सफाई दी है. गोविंद सिंह का कहना है कि जिस बैठक में यह तय हुआ था कि कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़े जाएंगे, उसमें वह भी मौजूद थे. गोविंद सिंह ने कहा कि कुछ लोग साजिश के तहत उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. गोविंद सिंह ने कहा, 'बैठक में हम सभी ने कमलनाथ को अपना नेता माना है और उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर सहमति जताई गई है. मैंने यह जरूर कहा था कि परंपरा के अनुसार विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव किया जाता है.' 


ये भी पढ़ें- MP Election 2023: 'नारी सम्मान' को लेकर भिड़ीं बीजेपी-कांग्रेस, लगाया आरोप- 'कमलनाथ ने चुराया BJP का प्लान'