MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी की बधाई दी है. इस बधाई में भी राजनीतिक संदेश छिपे है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने प्रार्थना की है कि, भगवान श्रीराम हम सभी को अपने भीतर व्याप्त अहंकार, क्रोध और लोभ रूपी रावण के विनाश का सामर्थ्य और अपने समस्त मानवीय कर्तव्यों के निर्वहन का सामर्थ्य प्रदान करें. वहीं पीसीसी चीफ ने चुनावी माहौल में बधाई देते हुए जनता से अपील की है कि, हम मिलकर सत्य का साथ दें और हमारे मध्य प्रदेश से अत्याचार, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और कुपोषण के कुशासन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें.
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में कहा कि, सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि,'ॐ रां रामाय नमः! बुराई पर अच्छाई की विजय के महापर्व विजयादशमी की आपको हार्दिक बधाई! भगवान श्रीराम हम सभी को अपने भीतर व्याप्त अहंकार, क्रोध और लोभ रूपी रावण के विनाश का सामर्थ्य और अपने समस्त मानवीय कर्तव्यों के निर्वहन का सामर्थ्य प्रदान करें. धर्म और सत्य की विजय के इस मंगल पर्व पर प्रभु श्रीराम के चरणों में यही प्रार्थना कि सब सुखी हों, सबका मंगल और कल्याण हो, हर घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली हो.'
कमलनाथ ने दी दशहरे की बधाईइसी तरह पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विजयदशमी के बधाई संदेश में लिखा कि, 'प्यारे भाइयों और बहनों, असत्य पर सत्य की विजय के पर्व दशहरा पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं'. उन्होंने आगे लिखा कि, 'साथियों, दशहरा का पर्व हमें सत्य के साथ खड़े होने की प्रेरणा देता है. आइए, हम मिलकर सत्य का साथ दें और हमारे मध्य प्रदेश से अत्याचार, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और कुपोषण के कुशासन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें और सत्य के शासन को स्थापित करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि सत्य की विजय होगी.'
दिग्विजय सिंह ने दी लोगों को दशहरे की बधाईवहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने बधाई संदेश में लिखा कि, 'बुराई पर अच्छाई की व अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश देने वाले पावन पर्व विजयादशमी की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाए. भगवान श्री राम माता जानकी की कृपा हम सभी पर बनी रहे जय जय सियाराम.'