MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की मुख्य पार्टी समाजवादी पार्टी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सपा ने स्टार प्रचारकों की सूची में सपा के 20 नेताओं को शामिल किया गया है. इस सूची में अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी राज्यसभा सांसद जया बच्चन व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव को भी शामिल किया गया है. 


सपा के स्टार प्रचारकों की सूची


बता दें मध्यप्रदेश की विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रदेश कई विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट बुदनी विधानसभा सीट से सपा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने मिर्ची बाबा को मैदान में उतारा है. मिर्ची बाबा ने एक दिन पहले ही तहसील कार्यालय के सामने दंडवत प्रणाम कर अपना नामांकन फार्म जमा किया है. अब  सपा ने अपने स्टार प्रचारकों के नामों का भी ऐलान कर दिया है. इस सूची में 20 लोगों को शामिल किया गया है. 


यह है सपा के स्टार प्रचारक 


अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, प्रो. रामगोपाल यादव राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव, मोहम्मद आजम खान, राष्ट्रीय महासचिव, जया बच्चन सांसद राज्यसभा, शिवपाल सिंह यादव राष्ट्रीय महासचिव, डिंपल यादव सांसद मैनपुरी, स्वामी प्रसाद मौर्य राष्ट्रीय महासचिव, रामअचल राजभर, राष्ट्रीय महासचिव, बादशाह सिंह पूर्व मंत्री, मिठाईलाल भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा साहब अम्बडकर वाहिनी सपा, व्यास जी गौड राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ, नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष सपा, धर्मेन्द्र यादव पूर्व सांसद, चंद्रपाल सिंह यादव पूर्व सांसद, श्यामसुंदर सिंह यादव पूर्व एमएलसी, दीपनारायण सिंह यादव पूर्व विधायक, बैराग्यानंद जी (मिर्ची बाबा) पूर्व मंत्री दर्जा प्राप्त, रामायण सिंह पटेल पूर्व अध्यक्ष, डॉ. सुनीलम पूर्व विधायक, चिरईया प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष सपा सांस्कृति प्रकोष्ठ शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: Watch: अचानक जीप पर चढ़ गए विधायक जी और ठोंकने लगे ताल, बोले- खिलाड़ी हूं, अब BJP को दिखाऊंगा खेल