MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के नीमच में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव को लेकर सियासत तेज हो गई है. वहीं अब इस घटना को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अब हताश निराश हो गई है और इस तरह के हथकंडों का सहारा ले रही है. वहीं इस घटना के लिए उन्होंने कहीं न कहीं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को भी जिम्मेदार ठहराया है.


'पथराव करने वाले कांग्रेस के लोग'
नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "ये यात्रा के हमले के पीछे आप जाएंगे तो आपको समझ में आएगा. कमलनाथ पहले कह चुके थे यहां मणिपुर जैसा पथराव हो सकता है. वे उकसाने का काम कर रहे थे. दिग्विजय सिंह हरियाणा के नूंह का उदहारण देकर उकसाने का काम कर रहे थे. इसमें जो खेमा गुर्जर नाम का व्यक्ति है जिस पर एफआईआर हुई है सात और गिरफ्तारी हुई है. ये कांग्रेस से जुड़े हुए लोग हैं."



'कांग्रेस हताश और निराश हुई'
गृह मंत्री मिश्रा ने आगे कहा, "अब कांग्रेस हताशा और निराशा की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रही है तो स्वभाविक रूप से कांग्रेस इस तरह के हथकंडों को का सहारा लेगी ये प्रदेश की जनता को समझना चाहिए. ये गलती कांग्रेस पहले भी कर चुकी है और फिर वही गलती कर रही है."


'समर्थन से घबराई कांग्रेस'
वहीं नरोत्तम मिश्रा के अलावा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी इस घटना को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे अपार जन समर्थन से घबराए कांग्रेसियों ने नीमच में यात्रा पर हमला कर वाहनों में तोड़फोड़ की है. मैं कांग्रेस की इस हरकत की कड़ी आलोचना करता हूं, इन गुंडों को हम बिल्कुल भी नहीं छोड़ेंगे. इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी."


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव के बाद बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने, पुलिस ने दर्ज की FIR