MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लगभग एक से दो दिन में चुनावी बिगुल बजने वाला है. आचार संहिता की आहट के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज एक साथ 53 हजार करोड़ के 14 हजार से ज्यादा कामों का भूमिपूजन व लोकार्पण करने जा रहे हैं. लोकार्पण-भूमिपूजन समारोह राजधानी भोपाल के रवीन्द्र वर्चुअली रूप से होगा. 

दरअसल, लोकार्पण-भूमिपूजन समारोह में सबसे ज्यादा 11 हजार 834 लोकार्पण नगरीय विकास के हैं. इसमें अधोसंरचना, कायाकल्प, पीएम आवास शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, वेस्ट प्रोजेक्ट, स्मार्ट सिटी मिशन से जुड़े शहरों के काम, नल जल, सीवेज, सामुदायिक भवन, नाली निर्माण, सड़क बनाना आदि शामिल हैं. 

नगरीय विकास के सबसे ज्यादा काम

सीएम शिवराज सिंह चौहान जिन कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करने जा रहे हैं, उनमें सबसे ज्यादा काम नगरीय विकास के हैं. नगरीय विकास के 11 हजार 834 लोकार्पण, 501 भूमिपूजन होना है. इन कार्यों की राशि 2491 करोड़ है. इसी तरह पीडब्ल्यूडी के 6254 करोड़ के 60 लोकार्पण और 330 भूमिपूजन कार्य, स्वास्थ्य के 644 करोड़ के 95 लोकार्पण, 132 भूमिपूजन, जनजातीय के 38 लोकार्पण, 73 भूमिपूजन होना है, जिनकी राशि 1451 करोड़ है. स्कूल के 879 करोड़ के 25 लोकार्पण, 56 भूमिपूजन, पीएचई के 15609 करोड़ के 5 लोकार्पण, 22 भूमिपूजन, ऊर्जा के 1129 करोड़ के 15 लोकार्पण, 74 भूमिपूजन होना है.

पीएम मोदी ने किया 12,600 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश में 12,600 करोड़ रुपये की लागत वाली रेल और सड़क कार्यों और रानी दुर्गावती को समर्पित एक स्मारक सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. एक अधिकारी ने कहा कि, जबलपुर में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान करीब 21 एकड़ में फैला होगा. वहीं केंद्र के प्रमुख कार्यक्रम ‘सबके लिए आवास’ के तहत, इंदौर में एक ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ का उद्घाटन मोदी द्वारा किया. 

यह भी पढ़ें: MP Election 2023: 'सीएम शिवराज खुद विदाई भाषण दे रहे, लेकिन जनता मुस्कुरा रही', कमलनाथ ने किया बड़ा दावा