MP Colleges To Give Direct Admission: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कॉलेजों में इस बार एडमिशन (MP College Admission 2022) लेने वाले छात्रों की तादाद में काफी कमी दिखाई दे रही है. करीब डेढ़ महीना गुजर गया है और अभी भी कॉलेजों की कुल 6 लाख सीटों में से मात्र दो लाख पर ही कैंडिडेट्स ने एडमिशन लिया है. चार लाख सीटें अभी भी खाली पड़ी हैं. ऐसे में इन सीटों को भरने के लिए प्रशासन (MP Higher Education Department) की तरफ से कड़ी मशक्त चल रही है. इस बारे में फिलहाल योजना ये है कि इन सीटों को डायरेक्ट एडमिशन (MP Colleges Direct Admission 2022) के माध्यम से यानी सीधे कॉलेज स्तर पर प्रवेश देकर भरा जाएगा. ये प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.

क्या है राजधानी की कहानी –

कुछ ऐसा ही हाल एमपी की राजधानी भोपाल (Bhopal, MP) का भी है. वहां भी बहुत सी सीटें अभी भी खाली पड़ी हैं. भोपाल के कॉलेजों में महज 40 प्रतिशत सीटें ही भरी हैं. स्थिति को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग (Madhya Pradesh Higher Education Department) ने फैसला किया है कि अब सीधे कॉलेज लेवल पर छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा.

ऐसे भरी जाएंगी सीटें –

एडमिशन का चौथा राउंड 15 जुलाई से शुरू होने वाला है. इसके बाद बची सीटों पर सीधे प्रवेश दिया जाएगा. ये फैसला विभाग जल्दी करेगा और फिर छात्र सीधे कॉलेज से ही प्रवेश पा सकेंगे.

बता दें कि 9 माइनॉरिटी कॉलेजों ने पहले ही ये प्रक्रिया अपना ली है. इनके ऐसा करने से यहां करीब 80 प्रतिशत सीटें भर गई हैं. जबकि ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिए सीटें भरने की स्पीड काफी कम है. इसलिए सीधे कॉलेज स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

यह भी पढ़ें:

Rajasthan Anganwadi Bharti 2022: राजस्थान आंगनवाड़ी में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली नौकरियां, ये है आवेदन की लास्ट डेट 

UP Private Colleges: यूपी के प्राइवेट कॉलेज अब नहीं ले सकेंगे मनमानी फीस, सरकार उठाने जा रही है ये कदम 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI