Sehore News: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (Madhya Pradesh urban body elections) चल रहे हैं. सभी पार्टियों के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी दमखम लगा रहे हैं. आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश में नगरीय निकाय और महापौर के चुनाव को कांग्रेस और बीजेपी सेमीफाइनल मान रही हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए लगातार प्रचार-प्रसार और रोड शो कर रहे हैं. 


सीएम आज सिहोर में करेंगे रोड शो
सीएम शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के महापौर, नगर परिषद, नगर पालिका के तमाम प्रत्याशियों के लिए प्रदेश के जिलों में पहुंचकर रोड शो करके प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. सीएम सीहोर नगर पालिका के 35 में से 34 वार्डों में हो रहे चुनाव के प्रचार के लिए गुरुवार दोपहर 3 बजे सीहोर आएंगे. वे सीहोर नगर पालिका के सभी वार्डों में बीजेपी के पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में एक विशाल रोड शो में शामिल होकर जनता से नगर के विकास, शहर को स्मार्ट सिटी बनाने, साफ-स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा शहर बनाने के लिए बीजेपी प्रत्याशीयों को जिताने की अपील करेंगे.


Ujjain News: सीएम शिवराज का एलान- माफियाओं की जमीन पर गरीबों को मिलेंगे प्लॉट, उज्जैन के लिए की बड़ी घोषणा


दोपहर 3 बजे सीहोर पहुंचेंगे सीएम
जिला बीजेपी अध्यक्ष रवि मालवीय और सीहोर के विधायक सुदेश राय ने सीहोर नगर के सभी नागरिकों, मतदाताओं, बीजेपी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पार्षद पद के प्रत्याशियों से अपील की है कि दोपहर दो बजे तक सभी इंदौर नाके पर इकट्ठे हों. विधायक सुदेश राय ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान गुरुवार दोपहर 3 बजे सीहोर पहुंचेंगे. सीहोर के चाणक्य पूरी सीवन स्काई से मुख्यमंत्री का रोड शो शुरू होगा जो सीहोर शहर के भोपाल नाका, इंग्लिश पूरा, कोतवाली चौराहा, मेन रोड छावनी होता हुआ अटल चौराहा लिसा टॉकीज पहुंचेगा. 


कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती बीजेपी
यहां मुख्यमंत्री एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे. सीएम का यह दौरा महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में जिला पंचायत सदस्य चुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीते हैं और कहीं न कहीं कांग्रेस का माहौल है. इसलिए बीजेपी नगर सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. मुख्यमंत्री इसके लिए आ रहे हैं.


Uddhav Thackeray के इस्तीफे पर बोले संजय राउत, अब सोनिया गांधी और शरद पवार को लेकर कही ये बात