Madhya Pradesh Road Accident News: मध्य प्रदेश के धार जिले में सोमवार (25 जनवरी) की रात को बड़ा हादसा हो गया. एक ट्रक बेकाबू होकर फोरलेन से दूसरी तरफ चला गया और कई वाहनों से टकरा गया. इस हादसे के चलते कई वाहनों में आग भी लग गई. हादसे में तीन लोग जिंदा जल गए और तीन गंभीर रूप से झुलस गए.


पुलिस के अनुसार आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर राउ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर सोमवार की रात को एक ट्रक जा रहा था, जिसके ब्रेक फेल हो गए और वह सड़क की रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी तरफ की लेन में घुस गया और पांच वाहनों से टकराया. इस हादसे से वाहनों में आग लग गई. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में पांच वाहनां में आग लग गई और तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं, तीन अन्य घायल हुए, जिन्हें धामनोद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


अधिकारी ने बताई घटना की डिटेल्स
चश्मदीद ने बताया कि शाम करीब 7 बजे थे, जब मुंबई से इंदौर की ओर जा रहा ट्रेलर ट्रक पहले सड़क के डिवाइडर को तोड़ता हुआ गलत लेन (इंदौर से मुंबई की ओर) में घुस गया. कार और मोटरसाइकिल को कुचलने से पहले उसने पहले दो ट्रकों को टक्कर मारी. धामनोद की सब डिविजनल अधिकारी (पुलिस) मोनिका सिंह ने बताया कि एक मोटरसाइकिल चालक और दो ट्रक चालक जिंदा जल गए, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इंदौर, महू और धामनोद रेफर किया गया.

पीड़ित की हुई पहचान
अब तक, एक पीड़ित की पहचान मानपुर गांव के मूल निवासी मोटरसाइकिल सवार जितेंद्र जाट के रूप में हुई है, जबकि दो ट्रक ड्राइवरों की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है. एसडीओपी सिंह ने बताया कि दोनों शव पूरी तरह से जल चुके थे. घायलों में नरेश जाधव (40) शामिल हैं, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया, अनिका (8) पुत्री विष्णु गायकवाड निवासी सगोर गांव को रेफर किया गया, महू और शहजाद तनवीर (30) निवासी जम्मू को धामनोद अस्पताल ले जाया गया.

शुरुआती जांच में आई ये बातें
शुरुआती जांच में पता चला कि ड्राइवर ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और नतीजा यह हुआ कि उसने सड़क पर बने डिवाइडर को तोड़ दिया. इस बीच, बचाव दल ने दमकल गाड़ियों के साथ काम किया और आग पर काबू पा लिया. कार के आग का गोला बनने से कुछ देर पहले ही बचाव दल ने कार के अंदर फंसे सभी लोगों को तुरंत बाहर निकाल लिया.