MP Crime News: मध्य प्रदेश के धार जिले के गरडावद गांव से गुरुवार देर रात एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. कुछ युवकों को चोरी के शक में न केवल पकड़ कर पीटा गया, बल्कि बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गईं. यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

Continues below advertisement

घटना गरडावद गांव की है, जहां लबरावदा गांव के कुछ लोगों ने राहुल, अजय और उनके 2 अन्य साथियों को ट्रैक्टर और बाइक चोरी के शक में पकड़ लिया. इसके बाद चारों युवकों को सरेआम डंडों, लाठियों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा गया.

युवकों के मुंह से बहता रहा खून

Continues below advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक रहम की भीख मांगते रहे, बार-बार कहते रहे कि उन्होंने कोई चोरी नहीं की, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. भीड़ के बीच से कोई भी सामने आकर उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं कर सका. 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मारपीट इतनी खौफनाक थी कि युवकों के मुंह से खून बहता रहा. इसके बाद आरोपियों ने युवकों को घसीटते हुए एक दूसरी जगह ले जाकर फिर से पीटा और अधमरी हालत में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए.

कानून हाथ में लेने का सिलसिला कब रुकेगा?

घटना के बाद एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे धार जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं पुलिस के पास अभी तक इस हमले की कोई स्पष्ट वजह नहीं है. न ही यह साफ हो सका है कि चोरी का आरोप कितना सच है या सिर्फ शक के आधार पर ही यह बर्बरता की गई.

अब सवाल यह है कि कानून हाथ में लेने का यह सिलसिला कब रुकेगा? क्या शक के आधार पर किसी को इस हद तक पीटना जायज है? और अगर यह युवक निर्दोष निकले तो क्या उन पर हुई ये बर्बरता कभी माफ की जा सकती है?