MP Crime News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में सनसनीखेज वारदात की खबर है. यहां एक मां ने 12 साल की किशोरी की हत्या कर दी. इस खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है. मामला भगवा थाना क्षेत्र का है. वारदात के वक्त बच्ची के पिता घर पर मौजूद नहीं थे. मां ने बच्ची को कुल्हाड़ी से मार कर उसकी जान ले ली. घटना के संंबंध में छतरपुर एसपी अमित सांघी ने बताया कि भगवा थाना क्षेत्र में एक मां ने अपनी 12 साल की बच्ची की कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी.


बच्ची के पिता काम करने के लिए दिल्ली गए हुए थे. महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है, जिसका इलाज भी चल रहा था. इस मामले में मां को गिरफ्तार कर लिया गया है और जिस कुल्हाड़ी से हत्या की गई थी वो भी ज़ब्त कर ली गई है.



फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में किशोरी से रेपकांड के बाद सियासत गरमाई है. यहां विपक्ष लगातार राज्य की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. राज्य में अगले कुछ महीनों में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसे ध्यान में रखते हुए विपक्षी पार्टी लगातार सरकार पर हमलावार है. सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- मैंने राजनीति की परिभाषा बदली, कांग्रेस ने यूं किया पलटवार