Ujjain Spa Center: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई शहरों में स्पा (Spa) की आड़ में जिस्मफरोशी का अवैध कारोबार चल रहा है. ऐसा ही एक खुलासा उज्जैन पुलिस (Ujjain Police) ने 7 स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई करते हुए किया है. यहां से पुलिस ने 20 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां भी बरामद की गई है. सिटी एसपी विनोद कुमार मीना (Vinod Kumar Meena) ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि स्पा सेंटर पर जिस्मफरोशी हो रही है. उज्जैन के माधव नगर थाना (Madhav Nagar Police Station) क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई की गई. इनमें ओसम, रिलैक्स स्पा सेंटर शामिल हैं.

 

उन्होंने बताया कि यहां पर जब पुलिस ने तलाशी ली तो गर्भ निरोधक गोलियां और कंडोम सहित कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई. स्पा सेंटर पर शराब और हुक्का भी परोसा जा रहा था. इस मामले में स्पा सेंटर संचालक और मैनेजर सहित 20 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. सिटी एसपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि स्पा सेंटर पर मसाज की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा था, जो युवतियां स्पा सेंटर से पकड़ी गई हैं, उनमें से कुछ असम और मेघालय की रहने वाली है. इस बारे में और भी पड़ताल जारी है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उनसे जबरन गलत कृत्य तो नहीं करवाया जा रहा था.

 

शनिवार और रविवार को लगती थी भीड़

 

सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि शनिवार और रविवार को इन स्पा सेंटर पर भीड़ लगती थी. स्पा सेंटर कई शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास भी खोल दिए गए थे, जिसकी वजह से छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक छात्राओं की ओर से खासतौर पर शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद एक साथ छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

 


 

कोड वर्ड के जरिए होती थी जिस्मफरोशी

 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि कोड वर्ड के जरिए जिस्मफरोशी की जा रही थी. जब ग्राहक फुल मसाज बोलता था तो फिर सेंटर संचालक उसी कोड वर्ड में रकम बता देता था. 5000 रुपये तक ग्राहकों से वसूले जा रहे थे. आपत्तिजनक सामग्री के बारे में जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो वह बगले झांकने लगे.

 

आकर्षक ऑफर के साथ ग्राहक बढ़ाने पर डिस्काउंट

 

स्पा सेंटर का काम एक चेन के रूप में चल रहा था. अगर कोई ग्राहक अपने माध्यम से एक-दो नए लोगों को जोड़ता था तो उसे डिस्काउंट दिया जाता था. इतना ही नहीं स्पा सेंटर की ओर से आकर्षक ऑफर भी निकाले जा रहे थे, ताकि शहर के युवाओं को बड़ी संख्या में अपना ग्राहक बना सके. स्पा सेंटर पर बड़ी संख्या में युवा पहुंच रहे थे.