MP Corona Update: मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना की रफ्तार भले ही यहां धीमी हो, मगर यह नए जिलों में भी अपने पैर पसार रहा है. इससे स्वास्थ्य विभाग ही नहीं सरकार की चिंता भी बढ़ रही है. हालांकि चिकित्सक इस बार कोरोना को जानलेवा नहीं बता रहे हैं. मध्य प्रदेश में इससे एक भी नई मौत दर्ज नहीं हुई है. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक नए मरीज सामना आया है. यह मरिज इंदौर (Indore) में मिला है. 


इस प्रकार इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या नौ हो गई है. एमपी में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज इस बार भी इंदौर में निकल रहे हैं. दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) है. यहां पर वर्तमान में छह सक्रिय मरीज मौजूद हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज के मामले में जबलपुर (Jabalpur) तीसरे नंबर पर है. यहां पर दो सक्रिय मरीज मौजूद हैं, जिनका इलाज चल रहा है.


दमोह और सीधी में एक- एक पॉजिटिव मरीज
इसके अलावा अभी तक मध्य प्रदेश के कई छोटे जिलों में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल चुके हैं. इनमें दमोह और सीधी जैसे जिले भी शामिल हैं. यहां पर एक-एक पॉजिटिव मरीज मौजूद हैं. इसके अलावा सीहोर में एक पॉजिटिव मरीज का इलाज चल रहा है. इसी प्रकार ग्वालियर में भी एक सक्रिय मरीज मौजूद है. इस प्रकार पूरे मध्य प्रदेश में फिलहाल 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज मौजूद हैं. सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक अभी तक मध्य प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. यही राहत वाली खबर है.


वहीं कोरोना से अभी तक एमपी में 10786 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि मुआवजा राशि के लिए आवेदन करने वाले पीड़ित परिवारों की संख्या इससे अधिक है. कोरोना स्पेशलिस्ट डॉक्टर रौनक एलची का कहना है कि लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है. कोरोना के नए वेरिएंट का असर भी उन लोगों पर कम पड़ रहा है, जिन्होंने टीके लगवा रखे हैं. डॉक्टर का कहना है कि अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और साफ सफाई की ध्यान देने की आवश्यकता है. इस प्रकार कोरोना के नए वेरिएंट से भी बचा जा सकता है.


ये भी पढ़ें- Ladli Bahna Yojana: नए मुख्यमंत्री के राज में 'लाडली बहनाओं' की संख्या हुई कम? रिजेक्ट हुए फॉर्म, नहीं आए पैसे