MP Corona Cases: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 74,000 टेस्ट किए गए जिसमें 1,388 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. प्रदेश में फिलहाल 12,000 सक्रिय मामले हैं. यह जानकारी मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर दी. बता दें कि मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,222 नए मामले सामने आये थे. इसे मिलाकर मंगलवार तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,28,873 हो गई.

वहीं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को तीन लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,700 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोरोना संक्रमण के इंदौर में 141 और भोपाल में 287 नए मामले दर्ज किए गए थे. ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं.

अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 14,696 मरीज उपचाराधीन हैं और मंगलवार को 3,452 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 10,03,477 लोग मात दे चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि राज्य में मंगलवार को 1,05,497 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 11,26,03,478 खुराक दी जा चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें :

MP News: प्रदेश के गृह सचिव डॉ राजेश राजौरा और डीजी पवन जैन पर हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती, जल्द होगी अवमानना की कार्रवाई

Indore CNG Plant: इंदौर में एशिया के सबसे बड़े सीएनजी प्लांट का पीएम मोदी 19 फरवरी को करेंगे शुभारंभ, जानें- क्या है इसकी खासियत