MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद खबर सामने आई थी कि कांग्रेस हाईकमान ने कमलनाथ से इस्तीफा मांगा है. वहीं अब मध्य प्रदेश कांग्रेस ने औपचारिक तौर पर इसका खंडन कर दिया है. कांग्रेस की तरफ से बताया गया कि कमलनाथ से कांग्रेस ने इस्तीफा नहीं मांगा है. 


कांग्रेस के ऑफिशियल एक्स ( पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा, "प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफे देने संबंधी खबर पूर्णतः असत्य एवं निराधार है. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी इसका खंडन करती है."


हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये माना ज रहा है कि कांग्रेस आलाकमान मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बुरे प्रदर्शन को लेकर निराशा व्यक्त की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ कमलनाथ से दिल्ली में मुलाकात की. चर्चा ये भी है कि इस बैठक के बाद चुनाव इस बात का भी संकेत दिया है कि पार्टी नेताओं का एक बड़ा तबका चाहता है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें मध्य प्रदेश यूनिट के चीफ का पद छोड़ना चाहिए.  


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले नेताओं ने बताया कि कांग्रेस की एमपी इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अटकलों के बीच कमलनाथ ने मंगलवार देर रात दिल्ली में खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. 


वहीं अब कांग्रेस की तरफ से ऑफिशियली ये बता दिया गया है कि कांग्रेस ने कमलनाथ से कोई इस्तीफा नहीं मांगा है. ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी लोकसभा चुनाव तक कमलनाथ को मौका दे सकती है. हालांकि अभी ये सिर्फ कयास हैं, और इसको लेकर इसकी औपचारिक बयान पार्टी की तरफ से नहीं आया है.


ये भी पढ़ें


MP Election Results: एमपी चुनाव में पांच अरबपति उम्मीदवारों का क्या हुआ? जानें- किसे मिली जीत और किसे हार