MP Government News: मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इसे एक मिशन के रूप में देख रहे हैं. बीते कुछ दिनों से सीएम रोज मॉर्निंग मीटिंग ले रहे हैं. इस दौरान वे किसी ना किसी व्यवस्था को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते आ रहे हैं.
बुधवार को आयोजित मॉर्निंग मीटिंग के दौरान प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सड़कों की समीक्षा की. उन्होंने इस संबंध में अफसरों से ठेकेदारों पर नकेल कसने की बात कही. साथ ही लापरवाह ठेकेदारों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी.
एक पखवाडे़ के बाद पुन निरीक्षण
बुधवार को आयोजित मॉर्निंग मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सडकों की समीक्षा की. मीटिंग के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सडकों को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने खोदी गई सडकों का रिस्टोरेशन नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई का आदेश दिया. साथ ही एक पखवाडे के बाद पुनः सड़कों का निरीक्षण करने की बात कही है.
गोवर्धन पूजा की समीक्षा
सीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान आज सुबह कुशाभाउ ठाकरे भवन में आयोजित होने वाले गोवर्धन पूजा कार्यक्रम को लेकर समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने अफसरों ने कहा कि प्रक्रति के प्रति क्रतज्ञता प्रकट करने के उद्देश्य से आयोजित गोवर्धन पूजा के माध्यम से हमें जन-जन को वृक्षारोपण, गोवंश के संरक्षण और प्राक्रतिक खेती के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा में अधिकतम किसान, पर्यावरण प्रेमी और जनसामान्य को जोड़ा जाए.
सीएम शिवराज ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के संकट और प्रभावों को देखते हुए गोवर्धन पूजा अधिक प्रासंगिक हो गई है. सीएम ने कहा कि पूजा के माध्यम से समाज को पर्यावरण बचाने का संदेश देने और इन गतिविधियों में व्यापक स्तर पर समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला, विकास स्तर पर किसानों के संगठन, वृक्षारोपण के लिए सक्रिय अंकुर अभियान के कार्यकर्ता कार्यक्रम से जुडेंगे.
सीएम शिवराज ने कहा कि गोवंश की व्यवस्थाओं के लिए गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी गतिविधियां संचालित की जाएंगी. पर्यावरण और लोगों की स्वास्थ्य की रक्षा के लिए प्राक्रतिक खेती को प्रोत्साहन आवश्यक है. व्रक्षारोपण, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से भावी पीढी को बचाने का उपयुक्त माध्यम है.
Bhopal News: वीआईपी टोल पर शराबी युवकों ने की चाकूबाजी, तीन कर्मचारी हुए घायल, एक की हालत गंभीर