MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना में दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आने से आरपीएप के दो हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार शाम को उस वक्त हुआ जब दोनों कांस्टेबल रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. पेट्रोलिंग के दौरान दोनों जवान रेल की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मी  सांक रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात थे और ग्वालियर से मुरैना जा रही पैसेंजर ट्रेन को चेक कर रहे थे.


नहीं दिखाई दी दूसरी पटरी पर आ रही दुरंतो एक्सप्रेस


इसी दौरान एक अन्य पटरी पर दिल्ली से चेन्नई जा रही गाड़ी संख्या 12270 दुरंतो एक्सप्रेस उन कांस्टेबल को दिखाई नहीं दी और दोनों उसकी चपेट में आ गए. उनमें से एक कांस्टेबल की बंदूक दूरंतो एक्सप्रेस के इंजन के निचले हिस्से में फंस गयी, जिसके बात गाड़ी चालक ने तुरंत ब्रेक लगाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही मुरैना की आरपीएफ की एक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. दोनों जवान उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. मृतकों की पहचान जालौन निवासी आरपीएफ के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार (57)  व बुलंदशहर निवासी हेड कांस्टेबल नवराज सिंह (40) के रूप में हुई है.


रेलवे ट्रैक पर वेल्डिंग करते युवक की करंट लगने से मौत
 वहीं झारखंड के कोडरमा-धनबाद रेलखंड पर लारबाद हॉल्ट के समीप  अप लाइन पर पोल संख्या 23/25 के पास सोमवार की शाम रेलवे ट्रैक पर वेल्डिंग कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान गया के काठोतिया के रहने वाले संतोष रत्नमानी (28) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक मृतक लाराबाद हॉल्ट में अप लाइन पर अपने पिता के साथ वेल्डिंग का काम कर रहा था, इसी दौरान अचानक वह करंट की चपेट में आ गया. हादसे के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


यह भी पढ़ें:


Dewas News: पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने से रोका तो कर्मचारी की हत्या, आरोपियों पर सरकार करेगी यह सख्त कार्रवाई