Mohan Yadav Targets Congress: कांग्रेस लगातार गृहमंत्री अमित शाह पर डॉ अंबेडकर के अपमान का आरोप लगा रही है और उनसे माफी की मांग कर रही है. पिछले दिनों संसद भवन के बाहर भी कांग्रेस के नेताओं ने लगातार इस मुद्दे पर प्रोटेस्ट किया था.

कांग्रेस हर राज्य में अंबेडकर सम्मान यात्रा निकाल रही है. इसी क्रम में मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने अंबेडकर सम्मान यात्रा निकाली जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अमित शाह ने लोकसभा में बाबा साहेब का अपमान कर देश के सर्वहारा वर्ग का अपमान किया है. उसके लिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और देश से माफी मांगना चाहिए.   

उधर दूसरी तरफ आज बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस करके कांग्रेस को अंबेडकर विरोधी बताया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस परआरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा डॉक्टर अंबेडकर का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने साजिश रच कर अंबेडकर जी को चुनाव हराया, उन्हें कानून मंत्री बनाया लेकिन उन्हें काम नहीं करने  दिया गया. सीएम मोहन यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी भी डॉ अंबेडकर को सम्मान नहीं दिया, जबकि पंडित नेहरू के रहते उन्होंने स्वयं को भारत रत्न दिया.

डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का सम्मान करती है, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ही डॉ अंबेडकर से संबंधित स्थान को तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित किया और तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश भर के तीर्थ यात्रियों को उन सभी जगह पर लेकर जाते हैं जबकि कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व कभी महू नहीं पहुंचे हैं. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष होने की नाते संसद में किए गए अपने आचरण को लेकर सभी से माफी मांगनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: पुलिस हिरासत में रेप के आरोपी की मौत पर परिजनों का भड़का गुस्सा, अस्पताल में जमकर किया हंगामा