MP Latest News: पहले तो दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी हुई और फिर रेखा गुप्ता के रूप में एक महिला मुख्यमंत्री बनीं. इतना ही नहीं, रेखा गुप्ता पार्टी में कई सालों तक निचले स्तर पर काम करने के बाद इस मुकाम तक पहुंची हैं. इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने इतिहास का भी जिक्र कर दिया.
मोहन यादव ने कहा कि मेरे परिवार में कोई भी विधायक, सांसद या मंत्री नहीं रह, फिर भी भारतीय जनता पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है. उनसे जब दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता को जिम्मेदारी दिए जाने का प्रश्न पूछा गया तो कहा कि मेरे परिवार में कोई भी विधायक, सांसद, मंत्री या किसी राजनीतिक बड़े पद पर नहीं रहा है, बावजूद इसके मुझे भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने का मौका दिया.
नए चेहरों को मौका देती है BJP- मोहन यादवउन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भारतीय जनता पार्टी ने कई नए चेहरों को मौका दिया है. उन्होंने कहा कि देश के PM नरेंद्र मोदी नए चेहरों पर विश्वास जताते हैं और अवसर प्रदान करते हैं. उन्होंने दिल्ली में रेखा गुप्ता को जिम्मेदारी देकर देश भर की महिलाओं का सम्मान किया है. देश की आधी आबादी महिलाओं की है. ऐसी स्थिति में उन्हें भी राजनीति के बड़े पदों में हिस्सेदारी मिलना चाहिए.
सीएम ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधामोहन यादव ने जहां एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर बयान दिया. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पर भी निशाना साध दिया. उन्होंने कहा, "एक तरफ भारतीय जनता पार्टी सभी का साथ, सभी का विकास के लिए नारे के साथ सभी वर्ग के लोगों को काम करने का मौका दे रही है. वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जो कई सालों से एक ही परिवार की परिपाटी पर चल रही है. वह एक परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही है."
ये भी पढ़ें - एमपी में Global Investors Summit,13 राजदूत समेत दुनिया के 60 देशों के उद्यमी होंगे शामिल