MP CG Lok Sabha Election 2024 Highlights: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग?

MP CG Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Highlights: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की कुल 9 सीटों पर शुक्रवार को मतदान समाप्त हो गया. यहां एमपी की छह और छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर वोटिंग हुई है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 26 Apr 2024 10:54 PM
Chhattisgarh Lok Sabha Election Polling: छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर हुई 73.94 फीसदी वोटिंग

Chhattisgarh Lok Sabha Election Polling: छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया. राज्य की तीनों सीटों पर कुल 73.94 फीसदी वोटिंग आज हुई है.


 

MP Lok Sabha Election Polling: मध्य प्रदेश की छह सीटों पर 58.13 फीसदी वोटिंग

MP Lok Sabha Election Polling: मध्य प्रदेश की छह सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है. राज्य में आज कुल 58.13 फीसदी मतदान हुआ है.

MP Lok Sabha Election Polling: एमपी में शाम पांच बजे तक 54.42 फीसदी वोटिंग

मध्य प्रदेश में शाम पांच बजे तक 54.42 फीसदी वोटिंग हुई है. यहां खजुराहो, सतना, होशंगाबाद समेत कुल छह सीटों पर वोटिंग हो रही है. दमोह में 53.66 फीसदी, होशंगाबाद में 63.44, खजुराहो में 52.91, रीवा में 45.02, सतना 57.18 और टीकमगढ़ में 57.19 फीसदी वोटिंग हुई है.

Chhattisgarh Lok Sabha Election Polling: छत्तीसगढ़ में शाम पांच बजे तक 72.13 फीसदी वोटिंग

छत्तीसगढ़ में शाम पांच बजे तक 72.13 फीसदी वोटिंग हुई है. यहां कुल तीन सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसमें कांकेर में 73.50 फीसदी, महासमुंद में 71.13 और राजनांदगांव में 71.87 फीसदी वोटिंग हुई है.


 

Chhattisgarh Lok Sabha Election Polling: छत्तीसगढ़ की किस सीट पर कितना मतदान?

आज छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर मतदान हो रहा है. यहां की कांकेर सीट पर 67.50, महासमुंद सीट पर 63.30 और राजनांदगांव सीट पर 61.34 फीसदी वोटिंग दोपहर 3 बजे तक हुई है.


 

MP Lok Sabha Election Polling: एमपी की किस सीट पर कितना फीसदी मतदान?

मध्य प्रदेश की छह सीटों पर मतदान जारी है. यहां दमोह में 45.69 फीसदी, होशंगाबाद में 55.79, खजुराहो में 43.89, रीवा में 47.68 और टीकमगढ़ में 48.76 फीसदी मतदान तीन बजे तक हुआ है.

MP Lok Sabha Election Polling: मध्य प्रदेश में अपराह्न 3 बजे तक 46.50 फीसदी वोटिंग

मध्य प्रदेश की छह सीट पर आज मतदान हो रहा है. यहां अपराह्न 3 बजे तक 46.50 फीसदी वोटिंग हुई है.

Chhattisgarh Lok Sabha Election Polling: छत्तीसगढ़ में अपराह्न 3 बजे तक 63.92 फीसदी

छत्तीसगढ़ में आज तीन सीटों पर मतदान हो रहा है. अपराह्न 3 बजे तक 63.92 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं यहां दोपहर 1 बजे तक कांकेर लोकसभा -60.15%, राजनांदगांव लोकसभा-47.82%, महासमुंद लोकसभा- 52.06% मतदान हुआ. 

Chhattisgarh Lok Sabha Election Polling: भूपेश बघेल ने प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट किया, ' लोकसभा के मतदाता फ़ोन करके शिकायत कर रहे हैं कि ईवीएम में बाकी प्रत्याशियों की फ़ोटो बड़ी और स्पष्ट है लेकिन मेरी फ़ोटो छोटी और अपेक्षाकृत अस्पष्ट है. फ़ोटो तो वैसी ही दी गई थी जैसी चुनाव आयोग ने मांगी थी. यह निष्पक्षता के ECISVEEP दावों की कलई खोलता है.  क्या यह षडयंत्रपूर्वक किया गया है? लेकिन इससे परिणाम नहीं बदलने वाला है.'





Madhya Pradesh Election Polling: फ्रैक्चर के बाद भी वोट करने पहुंचे मतदाता

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक, होशंगाबाद लोकसभा सीट पर एक मतदाता फ्रैक्चर के बावजूद वोटिंग सेंटर पर पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया. इसकी तस्वीर भी सामने आ रही है. 



Madhya Pradesh Election Polling: एक बजे तक मध्य प्रदेश में 38.96 प्रतिशत मतदान

दमोह 37.57
होशंगाबाद 45.71
खजुराहो 37.89
रीवा 31.85
सतना 40.38
टीकमगढ़ 40.21

Madhya Pradesh Election Polling: मातृ शोक होने पर भी मतदान करने पहुंचे सुभाष द्विवेदी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक, रीवा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डढ़वा निवासी सुभाष द्विवेदी मातृ शोक होने पर भी आज मतदान करने पहुंचे. 



Madhya Pradesh Election Polling: अभिनेता आशुतोष राणा ने होशंगाबाद में किया मतदान 

गाडरवारा पहुंचे फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने होशंगाबाद लोकसभा के गाडरवारा विधानसभा के महाराणा प्रताप वार्ड बूथ में मतदान किया. साथ ही मतदाताओं को जिम्मेदारी से मतदान करने का संदेश भी दिया.



Chhattisgarh Lok Sabha Election Polling: 3 लोकसभा सीटों पर 11:00 बजे तक मतदान प्रतिशत

कांकेर लोकसभा - 39.38%


राजनांदगांव लोकसभा-32.99%


महासमुंद लोकसभा- 34.43%

Chhattisgarh Lok Sabha Election Polling: 3 लोकसभा सीटों पर 11:00 बजे तक मतदान प्रतिशत

कांकेर लोकसभा - 39.38%


राजनांदगांव लोकसभा-32.99%


महासमुंद लोकसभा- 34.43%

Madhya Pradesh Election Polling: मध्य प्रदेश में 11.00 बजे तक 28.15 फीसदी टर्नआउट

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के सेकंड फेज में 6 सीटों पर मतदान प्रतिशत 28.15 फीसदी रहा. यहां जानें सीटवार आंकड़े-


दमोह- 26.84 फीसदी
होशंगाबाद- 32.40 फीसदी
खजुराहो- 28.14 फीसदी
रीवा- 24.46 फीसदी
सतना- 30.32 फीसदी
टीकमगढ़- 26.96 फीसदी

Madhya Pradesh Election Polling: रीवा में 103 वर्षीय बुजुर्ग ने किया मतदान

रीवा संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र सिरमौर के अंतर्गत ग्राम दोंदर के मतदान केंद्र-48 में 103 वर्षीय श्री रुद्र नारायण दुबे ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. 



Chhattisgarh Lok Sabha Election Polling: सुबह 9:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत

कांकेर लोकसभा - 17.52%
राजनांदगांव लोकसभा-14.59%
महासमुंद लोकसभा- 14.33%

Chhattisgarh Lok Sabha Election Polling: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का कहना है, "मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वोट जरूर डालें. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट जरूर करें. भूपेश बघेल राजनांदगांव से उम्मीदवार हैं. उनके साथ बहुत सारे मुद्दे जुड़े हुए हैं. उनके शासनकाल में पूरे छत्तीसगढ़ की स्थिति बदल गई थी. उन्होंने खुद ही अपने घोषणापत्र की घोषणाओं की धज्जियां उड़ा दीं. इससे साफ है कि कैसे घोटाले हु. इसलिए जब वह लोगों के बीच जाते हैं तो ऐसे सभी मुद्दे सामने आते हैं."

Madhya Pradesh Election Polling: कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की जनता पर जताया विश्वास

मध्य प्रदेश में दूसरे चरण की 6 लोकसभा सीटों समेत देश की कुल 88 लोकसभा सीटों के लिये आज मतदान है. आज का मतदान ही आपके और देश के सुनहरे कल की नींव रखेगा। सारे काम छोड़कर मतदान करें और लोकतंत्र को मज़बूती प्रदान करें. मुझे विश्वास है कि आज आप रोज़गार के लिए मतदान करेंगे, आप कर्जमाफी और एमएसपी के लिये मतदान करेंगे, आप महिलाओं को 50% आरक्षण के लिए मतदान करेंगे, आप पेपर लीक और भर्ती घोटालों से मुक्ति के लिए मतदान करेंगे, आप जातिगत जनगणना के लिये मतदान करेंगे आप श्रमिकों के सम्मान के लिए मतदान करेंगे आप न्याय के लिए मतदान करेंगे, आप परिवर्तन के लिये मतदान करेंगे, आप लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए मतदान करेंगे. “जय लोकतंत्र, जय संविधान.”

Chhattisgarh Lok Sabha Election Polling: छत्तीसगढ़ में 9 बजे तक 15.42 फीसदी मतदान

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग के लिए सुबह 9 बजे तक 15 फीसदी के लगभद मतदान हुआ है.

Madhya Pradesh Election Polling: 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत

मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में सुबह नौ बजे तक मतदान प्रतिशत लगभग 13.82 रहा. बता दें, मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा.

Madhya Pradesh Election Polling: ज्योतिरादित्य सिंझिया की अपील- 'संवैधानिक अधिकार का उपयोग करें'

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'लोकतंत्र के इस महापर्व में आज दूसरे चरण का मतदान होना है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि अपने संवैधानिक अधिकार का उपयोग कर, लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.'

Chhattisgarh Lok Sabha Election Polling: सीएम साय ने की ज्याद से ज्यादा मतदान की अपील

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र की मजबूती बनाए रखने के लिए मतदाताओं का घरों से बाहर आना जरूरी है. बता दें, छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों- महासुमंद, राजनांदगांव और कांकेर में सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम 6.00 बजे तक चलेगी. 

मंत्री प्रहलाद पटेल ने सबसे पहले किया मतदान

प्रहलाद पटेल शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर के आदर्श मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया. यहां सबसे पहले पहुंच कर प्रहलाद पटेल ने वोट किया और उनके साथ भाई जालम सिंह भी मौजूद रहे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रहलाद पटेल ने जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है. 



Madhya Pradesh Election Polling: उमा भारती ट्रेन से पहुंचेंगी टीकमगढ़

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शुक्रवार 26 अप्रैल की सुबह ट्रेन से टीकमगढ़ पहुंचेंगी. इसके बाद अपने गृह ग्राम डुंडा पहुंच कर वहां मतदान करेंगी. 

Madhya Pradesh Election Polling: प्रहलाद पटेल 9 बजे करेंगे वोट

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल 26 अप्रैल की सुबह 9 बजे रानी लक्ष्मी बाई स्कूल, नरसिंहपुर पहुंचेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 

Chhattisgarh Lok Sabha Election Polling: रमन सिंह 12 बजे करेंगे वोट

छत्तीसगढ़ के विधानसभा स्पीकर रमन सिंह शुक्रवार की दोपहर 12.00 बजे कन्याशाला मतदान केंद्र कवर्धा पर मतदान करने पहुंचेंगे.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Highlights: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान समाप्त हो गया. मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में 6 संसदीय क्षेत्र में मतदान हुआ है. वहीं छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर वोटिंग हुई है. राज्य में टीकमगढ़ लोकसभा सीट, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में कुल 80 उम्मीदवार मैदान में हैं. दूसरे चरण में वीडी शर्मा, गणेश सिंह, जर्नादन मिश्रा समेत कई दिग्गज उम्म्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा.


एमपी के टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के डॉ. वीरेंद्र कुमार चुनाव मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस के पंकज अहिरवार मैदान में हैं. सतना में बीजेपी के गणेश सिंह और कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा के बीच मुकाबला है. रीवा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद जनार्दन मिश्र पर एक बार फिर से भरोसा किया है. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट पर नीलम अभय मिश्रा को मैदान में उतारा है.


छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 3 लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीट कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में कुल 47 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. राजनादगांव में - 2330, कांकेर में - 2090 और महासमुंद में - 2147 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 


छत्तीसगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या


राजनादगांव में कुल 18 लाख 68 हजार 021 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 29 हजार 679 है जबकि महिला वोटर्स 9 लाख 38 हजार 334 हैं, वहीं थर्ड जेंडर के वोटर्स की संख्या 8 है. कांकेर में 16 लाख 54 हजार 440 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 8 लाख 9 हजार 01 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 45 हजार 421 है. इसके अलावा थर्ड जेंडर के 18 वोटर्स हैं. 


महासमुंद में कुल वोटर्स की संख्या 17 लाख 62 हजार 477 है. इनमें पुरूष- 8 लाख 66 हजार 670 है, जबकि महिला वोटर्स 8 लाख 95 हजार 773 है. वहीं थर्ड जेंडर के वोटर्स की संख्या 34 है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.