Jitu Patwari: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को पद ग्रहण करने से पहले उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे. उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी भी महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. इसी दौरान मंदिर में सुरक्षाकर्मियों के साथ अभद्रता करने और कांच फोड़ने की घटना घटित हुई, जिसे लेकर महाकाल थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. अब आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.


महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि मंगलवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी महाकाल दर्शन के लिए आए थे. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने मंदिर समिति से शिकायत की थी कि अज्ञात लोगों ने उनके साथ अभद्रता की और मंदिर में लगे कांच को फोड़ दिए. इसी के चलते महाकाल थाना पुलिस को लिखित शिकायत की गई थी.


पहचान के बाद गिरफ्तार किए जाएंगे आरोपी


महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. उन्होंने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के सुरक्षाकर्मी को जान से मारने की धमकी देने और अभद्रता करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान की जाएगी. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी होगी.


पटवारी के आने से फैली अव्यवस्था


जीतू पटवारी ने महाकालेश्वर मंदिर में चौखट से भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की, जबकि उनके समर्थक नंदी हॉल और बैरिकेट में मौजूद रहे. इस दौरान जीतू पटवारी के साथ विधायक महेश परमार, दिनेश जैन, पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर, मुरली मोरवाल सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे. जब तक जीतू पटवारी मंदिर में नंदी हॉल के आस-पास मौजूद रहे तब तक कांग्रेस नेताओं ने उन्हें घेरे रखा.


कांग्रेसियों ने नहीं कटाई मंदिर की रसीद
महाकालेश्वर मंदिर में कांग्रेस पार्टी के नेताओं को जहां से भी जगह मिली वह अंदर प्रवेश कर गए. महाकालेश्वर मंदिर में शीघ्र दर्शन के लिए 250 रुपए की रसीद कटानी होती है, लेकिन कई कांग्रेसी नेताओं ने रसीद भी नहीं कटाई और मंदिर में घुस गए.


अध्यक्ष बने जुम्मा-जुम्मा नहीं हुए चार दिन और विवादों में घिरने लगे जीतू पटवारी, जश्न मना रहे समर्थक भिड़े जनता से, FIR दर्ज