MP Board Exam News: मध्य प्रदेश में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च महीने से शुरु हो रही है. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत के लिए एक और दो मार्च निर्धारित की है. मध्य प्रदेश में यह परीक्षाएं तीन हजार आठ सौ  केन्द्रों पर आयोजित की जाएंगी, जबकि भोपाल जिले के 104 केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित होंगी.


मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 20 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे. इस बार दोनों ही परीक्षाओं के लिए ऑब्जर्वर टीम में पुलिस के रिटायर अफसरों को शामिल किया जाएगा. साथ ही दोनों ही परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए गणित, अंगेजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री के पेपर में वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षाओं में केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्षों और पर्यवेक्षक नियुक्त के लिए गाइडलाइन जारी की है.


कलेक्टर की कमेटी करेगी गठन


माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए मध्य प्रदेश के तीन हजार आठ सौ परीक्षा केन्द्रों के लिए केन्द्राध्यक्ष और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कलेक्टर की अध्यक्षता में बनने वाली कमेटी के माध्यम से होगी. जबकि परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोकने के लिए कैमरों से निगरानी कराई जाएगी.


परीक्षा के लिए यह मापदंड तय



  • मूल्यांकन अधिकारी और सहायक मूल्यांकन अधिकारी की केन्द्राध्यक्ष और सहायक केन्द्राध्यक्ष के रूप में नियुक्ति नहीं होगी.

  • साल 2022 की परीक्षा में सामूहिक नकल वाले परीक्षा केन्द्रों के तत्कालीन केन्द्राध्यक्ष को वर्ष 2023 की परीक्षाओं के लिए फिर से केन्द्राध्यक्ष का चयन नहीं किया जाएगा.

  • प्राचार्य स्तर के अधिकारी नहीं होने की स्थिति में वरिष्ठ व्याख्याता या उच्च माध्यमिक शिक्षक को केन्द्राध्यक्ष बनाया जाएगा.


टाइम-टेबल बनाएं
परीक्षा तारीखें साफ होने से कैंडिडेट्स के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना आसान होगा. अब वो एग्जाम डेट के मुताबिक अपना टाइम-टेबल रिवीजन आदि का समय तय कर सकते हैं. जब एग्जाम डेट क्लियर हो जाती है उसके बाद एग्जाम के लिए प्लान करना आसान होता है. कैंडिडेट्स उसी हिसाब से अपना रिवीजन का शेड्यूल बना सकते हैं.


 


Sharad Yadav Dead: भोपाल पहुंचा शरद यादव का पार्थिव शरीर, दिग्विजय सिंह ने दी श्रद्धाजंली; आंखमऊ गांव में होगा अंतिम संस्कार