Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में रविवार (9 मार्च) को भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीत का जश्न मनाने वाली रैली के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई और पूरे शहर में तनाव फैल गया. हालांकि, अभी स्थिति कंट्रोल में है. इस बीच इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा की प्रतिक्रिया आई है. 

भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, "आतिशबाजी से नफरत है तो अपने बेटा-बेटियों की शादी में आतिशबाजी क्यों करते हो? तुम्हें अगर इंडिया की जीत पर होने वाली आतिशबाजी से नफरत है, तुम्हें मोहन यादव सरकार के डंडे खाने पड़ेंगे."

क्या है पूरा मामला?महू में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीत का जश्न मनाने वाली रैली के दौरान विवाद हो गया. जिसके बाद दो पक्षों में झड़प के बाद बवाल हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि जश्न मना रहे लोगों पर पथराव कर दिया गया, जिससे कई लोग घायल हो गए. वहीं इस पथराव के बाद हिंसा भड़क गई और असामाजिक तत्व ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. 

इसके साथ ही दो गाड़ियों और दुकानों में आग लगा दी. सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (इंदौर ग्रामीण) हितिका वासल भी परिस्थितियों का प्रत्यक्ष आकलन करने और कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए महू पहुंचीं. फिलहाल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है.

औरंगजेब विवाद पर दिया था विवादित बयानइससे पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसद अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए बयान को लेकर कहा था कि जो औरंगजेब की तारीफ करेगा उसे कब्रिस्तान पहुंचा देंगे.  उन्होंने कहा, 'औरंगजेब, बाबर, हुमायूं और अकबर सब लुटेरे थे इन्होंने भारत को लूटने का काम किया, महान तो छत्रपति शिवाजी थे, महान गुरु तेगबहादुर थे जिन्होंने शीश कटवा लिया, महान गुरु गोविंद सिंह थे जिनके दो बेटों को दीवारों में चुनवा दिया गया लेकिन इन्होंने इस्लाम कबूल नहीं किया, महान महाराणा प्रताप थे, ये सब महान थे हैं और रहेंगे और इन्हें सदैव पढ़ा जाता रहेगा.'

ये भी पढ़ें: MP News: राहुल गांधी के B टीम वाले बयान दिग्विजय सिंह बोले- 'जब मैं गुजरात में प्रचार करने गया था, तब...'