Congress On Sofiya Qureshi Comment: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने इस बयान की तीखी आलोचना की है और मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विजय शाह के बयान से मध्य प्रदेश पूरी दुनिया में कलंकित हुआ है.
पटवारी ने कहा, "इस कलंक को मिटाने के लिए मंत्री को बर्खास्त करना बेहद जरूरी है. BJP ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है." उन्होंने आगे कहा, "हाईकोर्ट ने भी पूछा है कि क्या केवल दिखावे के लिए FIR दर्ज की गई है? वहीं सुप्रीम कोर्ट की फटकार पर भी बीजेपी सरकार की चुप्पी गंभीर सवाल खड़े करती है."
BJP की कथनी और करनी में फर्क- जीतू पटवारीजीतू पटवारी ने BJP की कथनी और करनी पर भी हमला बोला और कहा कि पार्टी सिर्फ नैतिकता की बातें करती हैं, लेकिन जब अमल की बात आती है तो चुप्पी साध लेती है. उमा भारती के रुख की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "उमा भारती न्याय की बात करती हैं और इस मामले में उन्होंने जो स्टैंड लिया है, उसकी मैं सराहना करता हूं." उन्होंने ऐलान किया कि जब तक विजय शाह का इस्तीफा नहीं होता है तो कांग्रेस राज्यभर में प्रदर्शन करती रहेगी.
सोफिया कुरैशी के खिलाफ बयान निंदनीय- दिग्विजय सिंहइस विवाद पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने भी सख्त प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिया गया बयान निंदनीय है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने इस मामले में विधिवत शिकायत दर्ज कराई है.
दिग्विजय सिंह ने भारत-पाकिस्तान संबंधों पर बोलते हुए कहा, "यह दोनों देशों के बीच का मामला है और इसमें किसी तीसरे देश का दखल स्वीकार्य नहीं है." उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार खुफिया सूचना के सटीक विश्लेषण के आधार पर कार्रवाई की गई है और पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है.
इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया, पुरुषोत्तम दांगी सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद दिग्विजय सिंह ने टोड़ी गांव में धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की और ब्यावरा रोड पर एक विवाह समारोह में भी शामिल हुए.
गौरतलब है कि मंत्री विजय शाह ने हाल ही में एक बयान में कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताते हुए कहा था, "पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवा दी." उनके इस बयान की चारों ओर आलोचना हो रही है.