MP BJP Candidate List 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने इस सूची में 57 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. वहीं इस लिस्ट में सीएम के नाम का इंतजार भी खत्म हो गया है. बीजेपी ने बुधनी ने एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा जताया है. वहीं मुख्यमंत्री ने इसको लेकर बीजेपी आलाकमान का आभार जताया है.


शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी की एक और सूची जारी हो गई है. मैं केंद्रीय नेतृत्व का आभारी हूं. प्रदेश ने जो अनुशंसाएं भेजी थी उसी के अनुरूप सूची में घोषित नाम आए हैं. अब हमारे कुल 230 में से 136 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं बाकी सूची भी जल्द ही आएगी. लेकिन कांग्रेस की सूची कहां है अब तो चुनाव की तारीख भी आ गई है लेकिन कांग्रेस की सूची का पता नहीं है. हमारे उम्मीदवार मैदान में हैं भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां चल रही है लेकिन कांग्रेस में तो लट्ठम - लट्ठा मची हुई है."


'पूरी ताकत से करेंगे काम'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, "हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में चुनाव के मैदान में उतर चुके हैं. अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने अस्तित्व की संपूर्ण क्षमता झोंककर हम लोग काम करेंगे और निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे. क्योंकि यह प्रदेश के और प्रदेश की जनता के हित में है."


सीएम शिवराज ने बताया, "मैं आज हरिद्वार और ऋषिकेश जा रहा हूं कल दिन भर मुलाकात और चिंतन दोनों करूंगा. परसों सवेरे लौटूंगा और चुनाव अभियान में हम पूरी ताकत के साथ भिड़ जाएंगे. केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद."


नरोत्तम मिश्रा को दतिया से टिकट
सीएम शिवराज के अलावा बीजेपी ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से चुनावी मैदान में उतारा है.


ये भी पढ़ें


MP BJP Candidate List 2023: एमपी विधानसभा चुनाव के लिए BJP की चौथी लिस्ट जारी, सीएम शिवराज इस सीट से लड़ेंगे चुनाव