MP BJP Candidate List 2023: एमपी विधानसभा चुनाव के लिए BJP की चौथी लिस्ट जारी हो गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से चुनाव लड़ेंगे.


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान होते ही राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी ने सोमवार को उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इसमें 57 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से चुनाव लड़ेंगे.इसके अलावा रीवा से राजेंद्र शुक्ल को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि पाटन से अजय विश्नोई,इछावर से करण सिंह वर्मा, सीहोर से सुदेश राय,देवास से गायत्री राजे,मंदसौर से यशपाल सिंह सिसोदिया को उम्मीदवार बनाया गया है.


मध्य प्रदेश में  1 चरण में चुनाव होंगे. 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वहीं 30 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. वहीं 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. वहीं 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी.


मध्य प्रदेश में इतने हैं मतदाता


मध्य प्रदेश में अगर मतदाताओं की बात करें तो यहां कुल 5.52 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 2.85 करोड़ पुरुष वोटर, 2.67 करोड़ महिला वोटर हैं. जबकि 18.86 लाख वोटर ऐसे हैं जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं 80 से ज्यादा उम्र के वोटर्स की संख्या 7.12 लाख है. इके अलावा सौ साल के उम्र के मतदाताओं की संख्या 6,180 है. वहीं सर्विस वोटर्स की बात करें तो इनकी संख्या 75,426 है.


Madhya Pradesh Election 2023 Dates: तारीखों के एलान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- एमपी ही नहीं पांचों राज्यों में बनाएंगे सरकार