MP Assembly Session : 15वीं विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. आज मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अनुपूरक बजट सदन में पेश करेंगे. माना जा रहा है कि इस बार सप्लीमेंट्री बजट करीब 25 हजार करोड़ रुपए का होगा है, जिसमें लाडली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा. उम्मीद है कि अमित शाह के दौरे के बाद शिवराज सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी बजट सत्र अब सहज भाव में चलेगा.


बता दें मप्र विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार से हुई है. सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा. पहले दिन विपक्ष ने आदिवासी उत्पीडऩ और सतपुड़ा अग्निकांड के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया. स्थिति यह थी स्पीकर गिरीष गौतम के कुर्सी पर बैठने से पहले ही कांग्रेसी नेता कांतिलाल भूरिया ने सीधी के पेशाब कांड पर सवाल पूछना शुरु कर दिया था, इस दौरान वंदे मातरम् गान तक नहीं हो सका था. महज सवा घंटे तक चली सदन की कार्रवाई दो बार 10-10 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ी. फिर बाद में हंगामा बढ़ता देख आज तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. 


सत्र में महंगाई का दिखा नजारा
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले हरी सब्जियों पर महंगाई का साफतौर पर नजारा देखने को मिला. सत्र के पहले ही दिन रैगांव से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा टमाटर ओर मिर्च की माला पहनकर विधायक पहुंची. विधायक कल्पना वर्मा को देख मंत्री भूपेन्द्र सिंह तंज कसते हुए कहा कि यह मौसमी महंगाई है. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. सिर्फ मप्र में ही महंगाई नहीं है. वहीं परम्परा अनुसार विधानसभा सत्र के दौरान दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. पूर्व विधायक मधुकर हर्षे, रमेश शर्मा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया और पूर्व मुख्य सचिव निर्मला बूथ को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही 30 मार्च को इंदौर के बलेश्वर मंदिर की बावड़ी धंसने से मृत लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई.