MP Election 2023: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन करने वाले नेताओं को विभीषण की संज्ञा देते हुए जोरदार हमला बोला है. मंत्री मुनगंटीवार ने कहा, 'हम कांग्रेस के नेताओं को चुराकर बीजेपी में नहीं ला रहे हैं. कांग्रेस नेता खुद बीजेपी में आ रहे हैं तो इसका हम क्या कर सकते हैं. विभीषण (Vibhishana) जब लंका छोड़कर राम के पास आए थे तो राम ने उन्हें नहीं बुलाया था. विभीषण अपने भाई रावण से परेशान होकर स्वयं राम के पास आए थे, तो इसका आरोप राम पर कैसा?' 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी के विशेष जनसंपर्क अभियान के सिलसिले में वह इंदौर में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे. इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश भी उनके साथ मौजूद थे.  महाराष्ट्र के वन, सांस्कृतिक कार्य और मत्स्य व्यवसाय मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने नौ साल पूरे होने पर मोदी सरकार द्वारा जनहित में लागू की गई योजनाओं का बखान किया. मंत्री मुनगंटीवार ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि देश के प्रधान सेवक होने के नाते उन्होंने जनता के आशीर्वाद से भारत को आगे बढ़ाने का काम किया है.


बीजेपी और कांग्रेस के बीच बताया यह अंतर
इधर, शिवसेना को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि शिवसेना सोनिया सेना बन रही थी, इसलिए उन लोगों को बाहर कर अब शिवसेना असली शिवसैनिकों की पार्टी है. बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को मानने वाले वास्तविक शिवसैनिक अब सरकार में हैं. एमपी में कांग्रेस के बागी विधायकों को शामिल कर बनाई गई सरकार को लेकर मंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि हम कांग्रेस के नेताओं को चुराकर बीजेपी में नहीं ला रहे हैं.


कांग्रेस नेता खुद बीजेपी में आ रहे हैं तो इसका हम क्या कर सकते हैं. उन्होनें कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में एक सीधा फर्क है. कांग्रेस में ऐसे नेता है जिन्होंने घर और परिवार को बचाने के लिए देश छोड़ा था और बीजेपी में ऐसे नेता हैं जिन्होंने देश को आगे बढ़ाने के लिए घर और परिवार को छोड़ा.


ये भी पढ़ें- MP: बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ने पी मुरलीधर राव का दावा- 'इस बार भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे'