MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) को देखते हुए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. लेकिन प्रत्याशियों की सूची जारी करना कांग्रेस के लिए आसान नहीं है.दो सितंबर को मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भोपाल आएंगे. इस दौरान वो टिकट के दावेदारों और कमेटी के नेताओं से मुलाकात करेंगे.इसके बाद भोपाल नहीं दिल्ली से सूची फाइनल होगी. 

कांग्रेस से आगे है बीजेपी

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपने 39 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसके बाद से 16 विधानसभा सीटों पर विद्रोह भी सामने आ रहा है. इसी प्रकार का खतरा कांग्रेस में भी मंडराने लगा है. कांग्रेस में अभी चुनाव समिति की एक ही बैठक हुई है.भोपाल में 20 अगस्त को हुई बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था. इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य और मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख  जितेंद्र सिंह को दो सितंबर को भोपाल आमंत्रित किया गया है.भोपाल में ये दोनों नेता टिकट के दावेदारों और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद प्रत्याशियों की संभावित सूची पर मंथन किया जाएगा.यह सूची स्क्रीनिंग कमेटी के पास पहुंचेगी. इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुशंसा पर सूची को फाइनल किया जाएगा.इसके बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी.

पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के मुताबिक कांग्रेस में अच्छे प्रत्याशियों के चयन में वक्त लग रहा है. प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के दो सितंबर को आगमन के बाद सूची को लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. 

छह महीने पहले उम्मीदवार उतारने का था दावा

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के कई नेताओं ने एक साल वर्ष पहले यह घोषणा की थी कि इस बार कमजोर सीटों पर छह महीने पहले ही प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया जाएगा. लेकिन कांग्रेस इस मामले में भारतीय जनता पार्टी से पीछे रह गई है. भारतीय जनता पार्टी ने 39 एक सीटों पर प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. 

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक 'देर आए लेकिन दुरुस्त आए' की कहावत पर कांग्रेस अपनी सूची जारी करेगी.कांग्रेस में काफी उत्साह के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा भी बनी हुई है, इसीलिए ऐसे प्रत्याशी का चयन किया जाएगा, जो भारी बहुमत से चुनाव जीत सके. मध्य प्रदेश कांग्रेस और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लगातार प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन किया जा रहा है.प्रत्याशियों की सूची की तारीख तय नहीं है लेकिन कोशिश की जा रही है कि जल्द ही अच्छे प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया जाए. 

ये भी पढ़ें

MP Politics: लोकायुक्त से मिलेंगे राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, इस बड़े अधिकारी की करेंगे शिकायत