Kailash Vijayvargiya Statement About Rajendra Shukla: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चल रही मंत्रिमंडल के विस्तार की खबरों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया. कैलाश विजयवर्गीय ने भरे मंच से कहा "मुझे राजेंद्र शुक्ला से जलन होती है. उन्होनें कहा राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) बहुत अच्छा काम कर रहे हैं." ये बात सुनकर एक पल के लिए सभा में मौजूद लोग भी चौंक गए कि आखिर क्या बात हो गई जो कैलाश विजयवर्गीय ऐसा बोल गए. लेकिन इसके आगे जो उन्होनें कहा उस कथन ने इस लाइन ने इसका अर्थ बदलकर रख दिया.

तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होना है, जिसे लेकर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार किया जा रहा है और इसी के बीच कैलाश विजयवर्गीय का ये बयान सामने आया है. दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कैलाश विजयवर्गीय को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. विजयवर्गीय मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. इसी सिलसिले में वो गुरुवार को रीवा (Rewa) पहुंचे थे. रीवा में कैलाश विजयवर्गीय मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. बोलते-बोलते कैलाश विजयवर्गीय ने एक बड़ी बात कह दी.

क्या है मामला?कैलाश विजयवर्गीय ने भरे मंच से कहा, मुझे राजेंद्र शुक्ल से जलन होती है, क्योंकि राजेंद्र शुक्ल बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन इसके आगे अपनी बात पूरी करते हुए उन्होनें कहा कि इंदौर देश में स्वच्छता में नम्बर एक पर है. वहीं रीवा में राजेंद्र शुक्ल बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और मुझे उनसे जलन होती है कि कहीं ऐसा ही काम करते रहे तो हमारा इंदौर रीवा से पीछे न हो जाए. ये बात सुनकर राजेंद्र शुक्ल भी मुस्कुरा दिए. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिए  पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों का सघन दौरा कर रहे हैं.

कैलाश विजयवर्गीय सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव हैं. उन्होनें हाल ही में एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया, जिसमें वो एक मंडल अध्यक्ष से चर्चा करते नजर आ रहे हैं. हालचाल पूछते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी की जमीनी स्तर तक की तैयारियों को लेकर मंडल अध्यक्ष से चर्चा की.

MP Election 2023: BJP का एक और चुनावी दांव, प्रदेश की 2800 अवैध कालोनियों होंगी लीगल, CM शिवराज आज करेंगे घोषणा