MP Assembly Election 2023 News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया है कि "बंगाल और हिमाचल प्रदेश की तरह मध्य प्रदेश में भी एग्जिट पोल फेल होंगे." उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कि "बीजेपी ने नोटों से भरे दो ट्रक मंगाए हैं." पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैंने स्पष्ट कहा है कि एग्जिट पोल पर हमें विश्वास है, लेकिन इसके साथ में प्रीपेड पोल भी हुआ है. उसका आंकलन भी आया है."


पिछले विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा कि "एग्जिट पोल जिन संस्थाओं ने ईमानदारी से किया है उन पर इसलिए विश्वास है, क्योंकि बंगाल से लेकर हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक विधानसभ चुनाव में जो सर्वे उन्होंने किया था, जो एग्जिट पोल उन्होंने दर्शाए थे वे लगभग अमूमन सही साबित हुए थे." उन्होंने कहा कि "हालांकि उस समय प्रीपेड पोल वाले बंगाल में भी फेल हुए, हिमाचल में भी फेल हुए, कर्नाटक में भी फेल हुए. ये तीनों जगह बीजेपी की सरकार बना रहे थे और तीनों जगह मुंह की खाना पड़ी."


बीजेपी पर लगाया ये आरोप
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दो ट्रक भरकर पैसे मंगवाए हैं, ये उड़ती हुई खबरें तो आती रहती हैं. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हम मुख्यालय पर बैठे हैं, लोग खबरें देते हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किस-किस तरह 2020 में खरीद फरोख्त करके कमलनाथ की सरकार गिराई गई थी, उससे बड़ा षडयंत्र बीजेपी कर सकती है. 


सीएम शिवराज पर सज्जन सिंह का तंज 
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी जुबानी हमला बोला. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिन कहा कि कई लोग कह रहे थे कि प्रदेश में कांटे की टक्कर है, लेकिन लाडली बहनों ने सारे कांटे निकाल दिये. सीएम शिवराज के इस बयान पर तंज कसते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि "लाडली बहनें ये मान चुकी हैं कि हमारे नाम पर राजनीति करने वाला व्यक्ति 18 साल तक सोया रहा. चुनाव से पहले बहनों की याद आई तो रामायण का वो पात्र कुंभकरण याद आ गया कि ये बड़ा कुंभकरण निकलना 18 साल बाद आया है."


ये भी पढ़ें: 


MP Election 2023: 'अब हमारे पास कोई गद्दार नहीं', चुनावी माहौल में दिग्विजय सिंह का सिंधिया पर बड़ा हमला


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply