MP Assembly Election 2023 News: विधानसभा चुनाव 2023 में डाक मतपत्र को लेकर काफी विवाद सामने आ रहे हैं. बालाघाट के बाद अब उज्जैन में भी डाक मतपत्र की पेटी की सील टूटने का आरोप सामने आया है. कांग्रेस के प्रत्याशियों ने आरोप लगाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरी प्रक्रिया को सामान्य बताया है. उनका कहना है कि नियम अनुसार ही निर्वाचन कार्य हो रहा है.


निर्वाचन प्रणाली के तहत नियम अनुसार जिला कोषालय में रखे डाक मतपत्र को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने का कार्य उज्जैन में चल रहा था. इसी बीच कांग्रेस के प्रत्याशी महेश परमार डाक मतपत्रों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महिदपुर सहित कुछ विधानसभा क्षेत्र की डाक मतपत्र की पेटी की सील टूटी हुई पाई गई. इसके अलावा ताले पर भी सील नहीं लगी थी, जो कि नियम अनुसार गलत है. महिदपुर के कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश जैन ने भी इसी तरह का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महिदपुर की डाक मतपत्र की पेटी की सील टूटी हुई पाई गई. इसके अलावा कुछ सील तत्काल लगाई हुई दिखाई दी.


कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए ये आरोप
इसी तरह कांग्रेस की उज्जैन उत्तर की प्रत्याशी माया त्रिवेदी ने भी गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि उनकी गैर मौजूदगी में पेटी नहीं निकाली गई. इसके अलावा जब ताला खोला गया, उस समय उनके एजेंट भी मौजूद नहीं थे. विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने तो पूरे घटनाक्रम को बालाघाट की घटना से जोड़ दिया.


सहायक निर्वाचन अधिकारी ने दी सफाई
उज्जैन जिले के निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने पूरी प्रक्रिया को सही बताया है. इसके अलावा सहायक निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कवचे ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2 दिसंबर को डाक मतपत्र की पेटी स्ट्रांग रूम तक पहुंचाई जानी थी. इसकी जानकारी सभी प्रत्याशियों को दे दी गई थी. उन्होंने कहा कि "ईटीपीबीएस के माध्यम से जो डाक मतपत्र प्राप्त हो रहे है. उन्हें भी शामिल किया जा रहा है. 3 दिसंबर की सुबह 8 बजे से पहले तक प्राप्त होने वाले मत पत्र को इसमें शामिल किया जाएगा." उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा लगाया जा रहे आरोपी को गलत करार दिया. 


ये भी पढ़ें:


MP Election 2023: नरोत्तम मिश्रा का तंज, बोले- 'कांग्रेस जब हारती है तो अदालत, सेना, वैक्सीन, एग्जिट पोल...'


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply