MP Assembly Elections 2023: उज्जैन (Ujjain) दक्षिण विधानसभा सीट को जिले की हाई प्रोफाइल सीट माना जाता है. इस हाई प्रोफाइल सीट से दो बार विधायक रहे पूर्व मंत्री मोहन यादव को टक्कर देने के लिए कांग्रेस (Congress) ने नए चेहरे को उतारा है. इस सीट से चेतन यादव कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, जोकि पूर्व में पार्षद भी रह चुके हैं. चेतन यादव वर्तमान में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव है. वहीं बडनगर से राजेंद्र सोलंकी को मैदान में उतारा गया है. 


 राजेंद्र सोलंकी जिला पंचायत सदस्य हैं. वहीं वर्तमान में चेतन यादव के पास प्रदेश कांग्रेस कमेटी का भी पद है. दोनों ही युवा होने के साथ-साथ उच्च शिक्षित भी हैं. उज्जैन दक्षिण जिले की सबसे चर्चित सीट मानी जाती है. इस विधानसभा सीट से कांग्रेस की ओर से कई नेता दावे कर रहे थे. उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) ने मोहन यादव को टिकट दिया है. मोहन यादव तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. वे दो बार इसी सीट से विधायक रह चुके हैं.  दूसरी बार उन्हें शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री बनने का मौका भी मिला. 


उज्जैन में "यादव" का समाजिक समीकरण
कांग्रेस ने इस बार मोहन यादव के सामने चेतन यादव को उतार कर जातिगत समीकरण पर भी फोकस किया है. उज्जैन शहर में जैन, ब्राह्मण, ठाकुर, बेरवा समाज की तुलना यादव समाज की आबादी काफी कम है. इसके बावजूद महत्वपूर्ण पदों पर यादव समाज के प्रत्याशी काबिज है. उज्जैन जिले की बड़नगर सीट से यादव समाज के शांतिलाल धबाई दो बार विधायक रह चुके हैं. बीजेपी से शांतिलाल दवाई का टिकट कटा तो उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव को टिकट मिल गया. मोहन यादव दो बार विधायक रह चुके हैं, जबकि उनकी बड़ी बहन कलावती यादव उज्जैन नगर निगम की सभापति हैं.


बीजेपी बोली- काम हुआ है
उज्जैन दक्षिण के प्रत्याशी चेतन यादव के पिता स्वर्गीय प्रेम नारायण यादव भी उज्जैन नगर निगम से सभापति रह चुके हैं. वहीं  बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव के मुताबिक उज्जैन दक्षिण में बीजेपी सरकार में जो विकास हुआ है, वह उल्लेखनीय है. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सभी मुख्य बिंदुओं पर बड़ा काम हुआ है, वह उल्लेखनीय है.  स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सभी मुख्य बिंदुओं पर बड़ा काम हुआ है. उज्जैन दक्षिण में आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज, मेडिकल डिवाइस सहित कई और बड़े काम होना बाकी है, इसलिए लोग बीजेपी के साथ ही जाएंगे.


दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रत्याशी चेतन यादव का कहना है कि लोग बदलाव चाहते हैं. बीजेपी की सरकार में विकास से ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है. इस बार विधानसभा चुनाव बीजेपी के खिलाफ जनता लड़ रही है. इसका फायदा निश्चित रूप से कांग्रेस को मिलेगा.


MP Election 2023: MP में BSP की छठीं लिस्ट ने बढ़ाई कांग्रेस-BJP की टेंशन, जानें- किसे कहां से मिला टिकट