MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में किसान ही सत्ता की कुर्सी का फैसला करने वाला है. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congess) दोनों ही किसानों को लेकर गंभीर है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकालकर फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग उठाई.


'आय दोगुनी किए जाने का दावा गलत'


मध्य प्रदेश के देवास जिले की 2 विधानसभा सीटों से होकर ट्रैक्टर रैली निकली. यह ट्रैक्टर रैली राजोदा से शुरू होकर हाटपिपलिया तक पहुंची. इस दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्रैक्टर पर बैठकर किसानों को संबोधित किया. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के शिवराज सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा कर रही है, लेकिन 5 साल पहले गेहूं के दाम ₹1925 क्विंटल थे जो कि अब ₹2100 के आसपास पहुंचे हैं. 5 सालों में गेहूं के दाम ₹200 प्रति क्विंटल भी नहीं बढ़ पाए, ऐसी स्थिति में किसानों की आय दोगुनी किए जाने का दावा गलत है.


किसानों के साथ किया जा रहा भेदभाव


पूर्व मंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि जब तक किसानों की आय नहीं बढ़ेगी, तब तक मध्य प्रदेश की तरक्की नहीं हो पाएगी. जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे प्याज, आलू, लहसुन के दाम कम होने पर सदन का ध्यान आकर्षित करने के लिए फसल का कट्टा विधानसभा में ले जाते हैं तो सरकार उनकी मांग पूरी करने की वजह उन्हें विधानसभा में आने से रोक देती है. जीतू पटवारी ने लाडली बहना योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि जब बहनों के लिए सरकार के पास भरपूर राशि है तो फिर किसान भाइयों के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है?


कांग्रेस-भाजपा नहीं केवल किसानों की मांग


विधायक जीतू पटवारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की नहीं बल्कि किसानों की आय बढ़ाना राजनीतिक लड़ाई है, वर्तमान में बीजेपी की सरकार है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है इसलिए उनसे ही मांग की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो कांग्रेस से भी इतनी ताकत से गेहूं के दाम ₹3000 क्विंटल करने की मांग की जाएगी. महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि बीज, खाद, कीटनाशक दवा, डीजल, मजदूरी आदि के दाम बढ़ने से किसान आय पहले से भी कम हो गई है.


दो नेताओं के समर्थन में प्रचार


पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राजवीर सिंह बघेल और दीपक जोशी के समर्थन में पूरे क्षेत्र में प्रचार किया हालांकि अभी विधानसभा टिकट को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन अभी से भावी उम्मीदवार जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. 


'कांग्रेस ने किसानों के साथ किया धोखा'


जीतू पटवारी की ट्रैक्टर रैली पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के नेता उनकी सरकार में किसानों के साथ धोखा कर चुके हैं. किसानों का ऋण माफी का वादा खोखला निकला. इसके अलावा किसानों को बैंक का डिफाल्टर होना पड़ा. शिवराज सरकार ने उनके डिफाल्टर का कलंक मिटाते हुए ब्याज की राशि बैंक में जमा की है. अभी भी कांग्रेस झूठ का सहारा लेकर सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, मगर किसान कांग्रेस की नियत अच्छी तरह जानता है.