Madhya Pradesh Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले तक मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारने का दावा किया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की चारों विधानसभा सीटों पर एक भी प्रत्याशी नहीं उतार सकी है. जबकि सीएम के जिले में बहुजन समाज पार्टी ने तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे, वहीं समाजवादी पार्टी ने दो विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. 

बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में चार विधानसभा सीट हैं, जिनमें सीहोर, बुधनी, आष्टा और इछावर शामिल हैं. आम आदमी पार्टी इन चारों ही सीटों पर अपेन उम्मीदवार नहीं उतार सकी है. जबकि बीएसपी ने जिले की तीन सीटों पर प्रत्याशी उतारें है, इनमें इछावर में बीएसपी प्रत्याशी हरिप्रसाद सिसोदिया, सीहोर से बीएसपी प्रत्याशी कमलेश कटारिया, आष्टा से बीएसपी प्रत्याशी बद्रीलाल कटारिया शामिल हैं. इसी तरह सपा ने दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जिनमें आष्टा से सपा से अंबाराम मालवीय, बुधनी से सपा प्रत्याशी महामंडलेश्वर वैराग्यानंद. सपा को भी जिले की सीहोर और इछावर सीट पर प्रत्याशी नहीं मिला है. 

सीहोर विधानसभा बीजेपी प्रत्याशी के रूप में सुदेश राय, कांग्रेस उम्मीदवार शशांक सक्सेना, बीएसपी से कमलेश दोहरे, राष्ट्रीय नव जागर पार्टी से अनुपमा तिवारी, निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद अकरम कुरैशी, आकाश, डॉ. अकरम खान शामिल हैं.

आष्टा विधानसभाबीजेपी प्रत्याशी के रूप में गोपाल सिंह इंजीनियर, कांग्रेस से कमल सिंह चौहान, बीएसपी से बद्रीलाल कटारिया, सपा से अंबाराम मालवीय, समता समाधान पार्टी से सोभाल सिसोदिया, राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी से कमल सिंह जांगड़ा, आजाद समाज पार्टी से अजय परमार, निर्दलीय संतोष कुमार, नरेन्द्रचंद्र सूर्यवंशी शामिल हैं. 

बुधनी विधानसभाबीजेपी से शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस से विक्रम मस्ताल शर्मा, सपा से महामंडलेश्व वैराग्यानंद, गौंडवाना गणतंत्र पार्टी से प्रहलाद चौरसिया, आजाद समाज पार्टी से दिनेश आजाद, राइट टू कॉल पार्टी से धर्मेन्द्र सिंह, निर्दलीय ब्रजमोहन धुर्वे, हेमराज पेठारी, अब्दुल रसीद, प्रेमनारायण, छोटेलाल, विजयानंदन शामिल हैं. 

इछावर विधानसभाबीजेपी से करण सिंह वर्मा, कांग्रेस से शैलेन्द्र पटेल, बीएसपी से हरिप्रसाद सिसोदिया, बहुजन मुक्ति पार्टी से धूलसिंह, आजाद समाज पार्टी से जितेन्द्र कुमार, निर्दलीय रमेश बारेला, गुरमित सिंह, मोहन सिंह, दौलत सिंह, जैन, अजब सिंह मेवाड़ा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Opinion Polls: महाकौशल में कमलनाथ मैजिक बरकरार! जानें यहां कांग्रेस और बीजेपी को मिल सकती हैं कितनी सीटें?