MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा को लेकर अब बीजेपी (BJP) पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है. विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए अब केवल 11 दिन ही शेष बचे हैं. अब बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने एमपी में डेरा डाल लिया है. रविवार (पांच नवंबर) को बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi), दो सीएम सहित सात केन्द्रीय मंत्री जनसभा सहित प्रचार प्रसार करेंगे.
 
बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं में रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी, असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा, सीएम शिवराज, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीयूष गोयल, गोवा के सीएम प्रमोद सांवत, अश्विनी वैष्णव और अनुराग ठाकुर अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को सिवनी और खंडवा आ रहे हैं. पीएम मोदी दोपहर 12 बजे सिवनी, जबकि दोपहर 3.30 बजे खंडवा में जनसभा को संबोधित करेंगे. 


सीएम शिवराज का कार्यक्रम
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार सुबह 10.50 बजे उमरिया के बांधवगढ़, दोपहर 12 बजे शहडोल के ब्यौहारी, दोपहर 12.55 बजे सीधी के धौहनी, दोपहर 1.55 बजे चुरहट, दोपहर 2.55 बजे सीधी के सिंहावल और शाम चार बजे सिंगरौली के चितरंगी में स्थानीय कार्यक्रम और जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 5.10 बजे सीएम सिंगरौली में स्थानीय कार्यक्रम, रोड शो करेंगे. वहीं  केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर सुबह 11.30 बजे नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर विधानसभा के रामपुर में जनसभा करेंगे.


केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का कार्यक्रम
इसके बाद दोपहर एक बजे नरेन्द्र सिंह तोमर रायसेन जिले की सांची विधानसभा में जनसभा, दोपहर 2.20 बजे उदयपुरा विधानसभा में जनसभा और दोपहर 3.40 बजे भोजपुर विधानसभा के सुल्तानपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा सुबह 10.45 बजे छतरपुर जिले के राजनगर के उत्सव पैलेस, दोपहर 12.45 चंदला विधानसभा के वैश्य समाज धर्मशाला चंदला मार्केट, दोपहर तीन बजे पन्ना विधानसभा के लवकुश वाटिका में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. 


इसके बाद विष्णुदत्त शर्मा  शाम 4.15 बजे पन्ना के गोविन्द धाम में मंडल बैठक, शाम 5.20 बजे पवई विधानसभा के पन्ना के संदीपनी गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन, शाम सात बजे कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा के जयरत्नम गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत सुबह 11 बजे संत हिरदाराम नगर के मुस्कान गार्डन के सभागृह में हजूर विधानसभा के जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर एक बजे हरिहर नगर फंदा में सभा, शाम पांच बजे देवास में विधानसभा संचालन समिति की बैठक और शाम सात बजे नेताद्वय देवास में मराठी भाषी सम्मेलन में भाग लेंगे. 


ज्योतिरादित्य सिंधिया का है ये कार्यक्रम
वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सुबह 11.30 बजे इंदौर के रेडिशन ब्लू होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे. दोपहर 2.30 बजे उज्जैन के केजीसी होटल में और शाम 6 बजे इंदौर के रेडिशन ब्लू होटल व्यापारियों से मुलाकात करेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 11.40 बजे श्योपुर की विजयपुर विधानसभा में, दोपहर 1.10 बजे मुरैना जिले के सबलगढ़, दोपहर 2.20 बजे मुरैना के जोरा में, दोपहर 3.35 बजे मुरैना के अम्बाह में और शाम 4.45 बजे भिंड जिले के गोहद में, शाम 6.40 बजे ग्वालियर के पुरानी छावनी में और शाम 7.45 बजे ग्वालियर दक्षिण में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें. जबकि केन्द्रीय मंत्री  अनुराग ठाकुर सुबह 11 बजे बंसल वन स्थित बीजेपी प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे.


MP Weather Today: नवंबर महीने में भी एमपी में गर्मी दिखा रही अपना असर, IMD ने बताया कब शुरू होगी सर्दी