MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में अधिकारियों और कर्मचारियों की विधानसभा चुनाव की थकान अभी उतरी भी नहीं थी कि, लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का पत्र जबलपुर सहित सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों तक पहुंच गया है. जिला निर्वाचन कार्यालय में पत्र पहुंचते ही सक्रियता भी बढ़ गई है क्योंकि पत्र सीधे भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से आया है. इसमें साफ कहा गया है कि स्टेट कॉन्टैक्ट सेंटर एससीसी और डिस्ट्रिक्ट्र कॉन्टैक्ट सेंटर डीसीसी को सक्रिय किया जाए. इन सेंटरों को पूरी तरह से कार्यों के लिए तैयार रखा जाए. इन सेंटरों के जरिए मतदाता सूची से सम्बंधित तमाम शिकायतों का निराकरण किया जाता है.

बताया जाता है कि जैसे ही भारत निर्वाचन आयोग का पत्र जबलपुर कलेक्ट्रेट पहुंचा, अधिकारी भी सक्रिय हो गए और तत्काल ही इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. इसके बाद जिला सम्पर्क सेंटर को सक्रिय किया गया. हालांकि, इस विभाग में विधानसभा चुनाव से जुड़े कार्य पूर्व से चल रहे थे, इसलिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई.

निर्वाचन आयोग ने पत्र में क्या कहा?गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अक्टूबर में आचार संहिता लागू हुई थी. 21 अक्टूबर से नामांकन शुरू हुए थे. 17 नवंबर को मतदान कराया गया और 3 दिसंबर को परिणामों की घोषणा हुई थी. अब लोकसभा चुनावों के लिए भारत निर्वाचन आयोग से पत्र जारी हो गया है. इस पत्र में कहा गया है कि स्टेट और डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर को सक्रिय किया जाए. इनके जरिए मतदाता सूची से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. इन दोनों ही सेंटर के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 है, जिसके जरिए वोटर आई-कार्ड और अन्य शिकायतों को हल किया जाता है.

लोकसभा चुनाव में जल्द आएगी तेजीनिर्वाचन कार्य से जुड़े जानकारों का कहना है कि जल्द ही भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी और उसके बाद निर्वाचन कार्यों में तेजी आ जाएगी. सबसे पहले मतदाता सूची को अपडेट करने का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

MP Election Result: 'जब कर्नाटक जीती थी उसी दिन कांग्रेस मध्य प्रदेश हार गई थी...', ऐसा क्यों बोले शिवराज?