Shivraj Singh Chouhan Ticket from Budhni: मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की एक तस्वीर को 'मामा का श्राद्ध' कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए कांग्रेस पर हमला बोला है. हालांकि, विपक्षी दल कांग्रेस ने इससे इनकार करते हुए कहा कि, उसने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है. शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर कथित पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें 'मामा का श्राद्ध' कैप्शन के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर लगी थी और लिखा था कि, बीजेपी ने श्राद्ध के दौरान विधानसभा चुनाव के लिए शिवराज सिंह चौहान के टिकट की घोषणा की है.


बता दें कि, राज्य में शिवराज सिंह चौहान को प्यार से 'मामा' कहा जाता है. वहीं कार्तिकेय सिंह चौहान ने पोस्ट पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि यह उनके पिता को श्रद्धांजलि है जो जीवित हैं. उन्होंने कहा कि, 'मुझे दया आती है कि आज कांग्रेसी कितने नीचे गिर गये हैं. क्या आपको लगता है कि भगवान इसके लिए आपको माफ कर देंगे?' मुख्यमंत्री ने खुद बुधवार को इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि, 'जो कांग्रेस हमेशा सनातन धर्म को गाली देती है, उससे क्या उम्मीद की जा सकती है. अगर सत्ता की भूखी कांग्रेस को श्राद्ध ही करना है तो उसे अपनी कुंठित सोच और बुरे संस्कारों के लिए यह अनुष्ठान करना चाहिए.'


सीएम शिवराज ने किया पलटवार
सीएम ने आगे कहा कि, श्राद्ध हिंदू और अन्य भारतीय धर्मों में किया जाने वाला एक अनुष्ठान है, जो पूर्वजों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करने और उन्हें याद करने के लिए किया जाता है. कांग्रेस पार्टी लगातार धर्म और कर्म को लेकर जो पाप कर रही है उससे यह स्पष्ट हो जाता है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. इसके बाद बुधवार शाम को भोपाल में एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर से इस मुद्दे को उठाया और कहा कि कांग्रेस नेता दिन-रात उनका नाम ले रहे हैं.


उन्होंने कहा कि, मैं जनता की सेवा करने वाला शिवराज हूं. अगर मैं मर भी जाऊं, तो भी मैं अपने लोगों की सेवा करने के लिए राख से फीनिक्स पक्षी की तरह फिर से जीवित हो जाऊंगा. मेरे श्राद्ध के लिए प्रार्थना करने वालों के लिए मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें लंबी उम्र दें और वे खुश रहें.


कमलनाथ ने क्या कहा?
वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जवाब देते हुए कहा कि, पार्टी ने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है. उन्होंने कहा कि, प्रिय शिवराज जी, भगवान आपको लंबी उम्र दे. मुझे समझ नहीं आता कि आपको हर चीज के पीछे कांग्रेस पार्टी क्यों दिखती है. जैसा कि आपने बताया, कांग्रेस की ओर से ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया गया है. कमलनाथ ने आगे कहा कि, शिवराज सिंह चौहान पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि, बिना किसी तथ्य के कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाना राजनीति का सबसे निचला स्तर है. आगे कलनाथ कहते हैं कि, सहानुभूति हासिल करने के लिए झूठा प्रचार करना नैतिक नहीं है.


'पार्टी में आपके कई दुश्मन'
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, यह बीजेपी है जिसने श्राद्ध के दौरान शिलराज सिंह चौहान को टिकट दिया था, न कि कांग्रेस ने. आप अच्छी तरह जानते हैं कि आपकी ही पार्टी में आपके निजी दुश्मन हैं और वह आपको नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. उन्होंने कहा कि दूसरों पर झूठे आरोप लगाने से बेहतर होगा कि आप अपनी पार्टी में अनुशासन स्थापित करें. उन्होंने कहा कि ईश्वर आपको स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन प्रदान करें. बता दें कि, मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीट के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होनी है.



ये भी पढ़ें: MP Election 2023: 'लास्ट में फर्स्ट होने के चक्कर में खेल रहे कास्ट गेम,' गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तंज