MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई से पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए. मध्य प्रदेश में नगद के साथ-साथ शराब, अमूल्य धातुएं, मादक पदार्थ और अन्य सामग्रियां भी जब्त हुई हैं, जिसकी कीमत 332 करोड़ रुपये के आस-पास आंकी जा रही है. यह पहला मौका है जब मध्य प्रदेश इतने बड़े पैमाने पर धड़ पकड़ हुई है. मध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद नौ अक्टूबर से कार्रवाई का सिलसिला शुरू हुआ था.


इस दौरान मध्य प्रदेश पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने स्थानीय जिला प्रशासन की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई की. एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई में बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी गई. मध्य प्रदेश में 31 लाख 95,000 लीटर से ज्यादा शराब पकड़ी गई है. इसकी कीमत 63 करोड़ रुपये के आस-पास है. इसी तरह 38 करोड़ 49 लाख रुपये के आस-पास की नगदी जब्त की गई है. सोने चांदी के जेवर और अमूल्य धातु की धड़ पकड़ में भी मध्य प्रदेश पीछे नहीं रहा है.


एनफोर्समेंट एजेंसियों की कार्रवाई जारी
यहां पर 92 करोड़ 74 लाख रुपये से ज्यादा के बेशकीमती गहने पकड़े गए हैं. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में पांच दिसंबर तक आचार संहिता प्रभावी रहेगी. मध्य प्रदेश में मादक पदार्थ की धड़ पकड़ में भी एनफोर्समेंट एजेंसियों ने रिकॉर्ड बनाया है. 17 करोड़ 20 लाख रुपये की कीमत से ज्यादा के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. इसके अलावा अन्य सामग्रियों की बात की जाए तो वह भी 121.61 करोड़ रुपये की हैं.  इस प्रकार यदि कुल आंकड़ा देखा जाए तो 331 करोड़ 97 लाख से ज्यादा का है.


मध्य प्रदेश में पहली बार ये रिकॉर्ड बना है. अभी भी एनफोर्समेंट एजेंसियों की कार्रवाई जारी है. बता दें प्रदेश में 17 नवंबर को यहां की 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होने वाली है, जिसके नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.


Akhilesh Vs Congress: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अखिलेश कुरेद गए कांग्रेस के जख्म, 2024 से पहले I.N.D.I.A को दिया अल्टीमेटम!