MP Assembly Election 2023 News: विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले कांग्रेस (Congress) को मध्य प्रदेश में बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव (Ajay Singh Yadav) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने टीकमगढ़ (Tikamgarh) में विधानसभा उम्मीदवारों के नामों पर असहमति जताई है. अजय सिंह यादव ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) को लिखे त्यागपत्र में इसका जिक्र भी किया है. 


अजय सिंह यादव ने कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ को लिखे पत्र में कहा, 'हमें विश्वास दिलाया गया था कि इस बार उम्मीदवारों के चयन में उनका हक और अधिकार दिया जाएगा. टीकमगढ़ जिले में 70 फीसदी से ज्यादा मतदाता पिछड़े वर्ग से हैं, लेकिन 3 सामान्य क्षेत्रों में एक ही वर्ग के व्यक्तियों को उम्मीदवार बनाया गया. जिनकी आबादी केवल दो फीसदी है, हालांकि तीनों ही पिछले चुनाव में हार चुके हैं.'



'नहीं दे सकता अन्याय का साथ'
अजय सिंह यादव ने इसकी मुखालिफत करते हुए इसे अन्यायपूर्ण फैसला बताया. उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में अन्याय का साथ नहीं दे सकता हूं. उन्होंने पार्टी के फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा, मैं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष और टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसबा के पलेरा ब्लॉक से पीसीसी डेलीगेट के पद से इस्तीफा देता हूं.


मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट
कांग्रेस ने रविवार (15 अक्टूब) को मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों पर 144 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इस बार पार्टी आलाकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे और उनके भाई को कांग्रेस ने पहली लिस्ट में जगह दी है.


बुधनी से कांग्रेस ने बॉलीवुड एक्टर विक्रम मास्ताल को चुनावी मैदान में उतारा है. बुधनी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिवायती सीट मानी जाती है, इस बार भी बीजेपी ने उन्हें बुधनी से उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजवर्गीय के मुकाबले संजय शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है. वह इस सीट वर्तमान विधायक भी हैं.


ये भी पढ़ें: MP Congress Candidate List: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जारी की 144 उमीदवारों की पहली लिस्ट, यहां देखें किसे कहां से मिला टिकट